Home Blog Page 4

कटघोरा को मिलेगी नई सुविधा:18 को शुरू होगा अंचल के प्रसिद्ध एनकेएच ग्रुप का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल,स्वास्थ्य मंत्री,उद्योग मंत्री करेंगे उद्घाटन

 

O स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल होंगे मुख्य अतिथि,उद्योग मंत्री देवांगन करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता,अतिथि होंगे अनेक विशिष्टजन

0 कटघोरा,पाली, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक ही नहीं पड़ोसी जिलों के लोगों को भी मिलेगी विशेषज्ञ उपचार सुविधा

 

कोरबा।जिला का पहला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रारंभ करने वाले एन के एच ग्रुप द्वारा अंचल में निरंतर आधुनिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।ग्रुप का पांचवां हॉस्पिटल कटघोरा ब्लॉक मुख्यालय में 18 नोबेट को शुरू होने जा रहा है।

कोरबा जिलावासियों को बेहतर और महानगरीय तर्ज पर उपचार सुविधा उपलब्ध करा रहा रहे एनकेएच ग्रुप द्वारा एनकेएच, मल्टीस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल (कटघोरा) का शुभारंभ 18 नवंबर से किया जा रहा है।

सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के हाथों पुराना कटघोरा-बिलासपुर मार्ग (ओल्ड रोड) में कटघोरा ब्रांच मल्टीस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया जाएगा। शुभारम्भ अवसर पर उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन,कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर, तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम, पूर्व विधायक रामदयाल उइके, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ. राजीव सिंह, मंडल अध्यक्ष धन्नू दुबे, नगर पालिका कटघोरा अध्यक्ष रतन मित्तल, उपाध्यक्ष बजरंग पटेल सहित कटघोरा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

0 कटघोरा है इस अंचल का प्रमुख केंद्र

कटघोरा में एनकेएच हॉस्पिटल प्रारम्भ हो जाने से कटघोरा सहित इसके आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को नजदीक में ही हर तरह की बेहतर चिकित्सा सुविधा एक ही छत के नीचे मिल सकेगी। अक्सर देखा गया है कि कटघोरा से लेकर जिले के दूरस्थ इलाके से मरीजों को जिला मुख्यालय तक आने में काफी समय लग जाता है और इस बीच उन्हें जो त्वरित उपचार लाभ मिलना चाहिए, वह बाधित होता है। इस तरह की समस्या के मद्देनजर कटघोरा जो कि, पाली, पोड़ी-उपरोड़ा व आसपास के लोगों के लिए एक केंद्र बिंदु भी है, इसलिए यहां सर्वसुविधायुक्त मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की ब्रांच प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।

O 20 वर्षों से निरंतर एन के एच के हॉस्पिटल दे रहे है उत्कृष्ट सेवा

हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने कहा कि वे पिछले 20 वर्षों से भी अधिक समय से रोगियों की सेवा में लगे हैं। दुर्घटना के दौरान हड्डी के साथ सिर में गंभीर चोट होने पर मरीज को बिलासपुर या रायपुर भेजा जाता था। दिल का दौरा पड़ने से समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण कई मरीज दम तोड़ देते थे, लेकिन अब कोरबा में ही हृदय रोग के उपचार के सुविधा, जांच व ऑपरेशन की सुविधा मिल जाने से काफी लाभ शहर व जिला वासियों को मिल रहा है। मरीजों की इलाज के अभाव में असामयिक मौत न हो, इस उद्देश्य से एनकेएच ग्रुप द्वारा कोरबा सुपरस्पेशलिटी (एनएबीएच से मान्यता प्राप्त) के साथ-साथ चाम्पा, जमनीपाली व बालको के बाद अब कटघोरा में हॉस्पिटल की शुरूआत की जा रही है। एनकेएच, मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल,(कटघोरा) में स्त्री एवं प्रसूति, जनरल सर्जन , जनरल मेडिसिन , शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों को एक छत के नीचे 24 घंटे सातों दिन रोगियों की सेवा के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इमरजेंसी सेवा भी यहां उपलब्ध रहेगी। बहुत जल्द ही इस अस्पताल में कई अन्य आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं भी उपलब्ध हो जाएंगी।

देखिए वीडीओ …भव्य हसदेव महाआरती : सर्वमंगला घाट के चहुं ओर रोशनी,मंत्रोच्चार की गूंज के बीच उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं का ज्वार

कोरबा  । देव-दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 15 नवंबर को हिन्दू क्रांति सेना के द्वारा लगातार तीसरे वर्ष सर्वमंगला घाट में हसदेव की महाआरती 2024 का भव्य आयोजन किया गया।

 

सर्वमंगला मंदिर का हसदेव नदी तट का पूरा क्षेत्र आकर्षक रोशनी से जगमगा उठा।दोपहर से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया।आयोजन समिति की पदाधिकारियों ने शास्त्रोक्त पूजन पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच किया।हसदेव नदी को 51 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई गई।आरती में एक स्वर में हजारों लोग भावविभोर हो सहभागी बने।

इसकी रोशनी दूर दूर तक नजर आ रही थी और लोग इसका मोहक नजारा देखने भी वहां पहुंच रहे थे।

आयोजन में छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेश के विविध धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन के साथ-साथ भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा।

यूपी :BJP सांसद के कार्यालय में उपचुनाव से पहले थी मटन पार्टी,बकरे की बोटी को ले युवक ने जड़ दिया थप्पड़, फिर चले लात-घूंसे,लोग रोटी बोटी समेट कर ले गए

 

TTN Desk

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक दिलचस्प खबर सामने आई है. यहां  लोगों को एकजुट करने के मकसद से भदोही से बीजेपी सांसद विनोद बिंद ने अपने दफ्तर परिसर में दावत का आयोजन किया. लेकिन दावत में बकरे की बोटी को लेकर ऐसा विवाद मचा कि बाद में यह घातक मारपीट में तब्दील हो गया. यहां एक लड़के ने खाने के लिए प्लेट आगे की. युवक को मटन की जगह  सिर्फ ग्रेवी ही मिली. जब उसने देखा कि बोटी तो उसे मिली ही नहीं, वह नाराज हो गया. उसने खाना परोस रहे लड़के को जोरदार थप्पड़ मार दिया. बस फिर क्या था देखते ही देखते वहां माहौल बिगड़ गया।

O बाल्टी, बर्तन से करने लगे मारपीट

दोनों युवकों में मारपीट शुरू हो गई. फिर वहां मौजूद अन्य लोग भी इसका हिस्सा बन गए. दोनों युवकों के साथ आए लोग आपस में लड़ने लगे. वहां रखी बाल्टी और अन्य बर्तनों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. हमले में कई लोगों का तो सिर भी फट गया. किसी के हाथ और पैर में चोट आई. अन्य लोग घबराकर यहां वहां भागने लगे. फिर किसी तरह मामला शांत कराया गया और दोबारा से दावत शुरू हुई.

O बीजेपी सांसद की ओर से थी बकरा मटन पार्टी

भदोही से बीजेपी सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर 14 नवंबर की रात में बकरे के मटन का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में आसपास गांव के लगभग ढाई सौ के करीब लोग शामिल हुए. कार्यालय के अंदर जमीन पर बैठ कर लोग बकरे के गोश्त का आनंद ले रहे थे. इसी बीच उस समय माहौल बदल गया जब सांसद के वाहन चालक के भाई के आमंत्रण में पहुंचे युवक को मटन की बोटी की जगह सिर्फ रसा परोस दिया गया.

O तमीज से बात करने कहा तो जड़ दिया तमाचा गिर जो हुआ…

इसपर युवक ने कथित तौर पर अपशब्द बोलते हुए आपत्ति जताई और बोटी मांगने लगा. बाल्टी से बोटी बाट रहे युवक ने तमीज से बात करने की नसीहत दे डाली तो नाराज युवक ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद कार्यक्रम में हड़कंप मच गया. वहां खाना खा रहे लोग पत्तल लेकर इधर-उधर हो गए. दोनो पक्ष आपस में मारपीट करते हुए भिड़ गए. मारपीट के दौरान एक युवक को चोट भी आई. किसी तरह से समझाबुझा कर मामले को शांत करवाया गया.

O रोटी बोटी बांध कर ले गए लोग,दोबारा शुरू हुआ भोज

घायल युवक इलाज कराने के लिए वहां से निकल गया.इस बीच कुछ लोग ने रोटी ,मटन बाल्टी पॉलीथिन बैग जो मिला उसमें भर कर निकल लिए हालांकि इसके बाद दोबारा भोज  शुरू हुआ. सांसद के कार्यक्रम से लोग बोटी और रोटी हाथ मे ले कर घर जाते दिखाई दिए. सांसद कार्यालय के प्रभारी उमाशंकर बिंद ने बताया कि रात में शराब के नशे में पड़ोसी गांव के कुछ लोग आपस मे भीड़ गए थे. उनके मुताबिक यहां पर आपस मे एक भोज का कार्यक्रम था. करीब ढाई सौ लोग थे. उनका दावा है कि यहां भोज में आए लोग खाना खाने के बाद चले गए.अब ये मामला सोशल मीडिया पर चटकारे के साथ वायरल है।

 

ICC ने PCB के फैसले पर लगाई रोक, PoK में नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी की टूर यात्रा, BCCI ने जताई थी आपत्ति

 

TTN Desk

इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड ने पीसीबी ने फैसले पर रोक लगा दी है. हाल ही में पीसीबी ने पीओके (POK) के कुछ इलाकों में चैंपियंस ट्रॉफी के टूर यात्रा का ऐलान किया था.

अगले साल पाकिस्तान में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तरह – तरह के चाल चल रहा है. पीसीबी ने 14 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी के टूर यात्रा का ऐलान किया था।

जिसमें पीओके (POK) यानि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के इलाकों को भी शामिल किया गया था. अब बीसीसीआई की आपत्ति के बाद आईसीसी ने इसको लेकर बड़ा फैसला किया है. आईसीसी ने ट्रॉफी के टूर को पीओके (POK) में होने से रोक दिया है. ट्रॉफी टूर यात्रा 16 नवंबर से शुरु होने वाली थी.

पीसीबी ने किया था ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 14 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी के टूर यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसमें पीओके के 3 शहर ( स्कार्दु मुर्री और मुजफ्फराबाद ) शामिल था. जिसपर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी आपत्ति जताई थी. जिसके बाद आईसीसी को बड़ा फैसला लेना पड़ा.

भारतीय टीम नहीं करेगी पाकिस्तान का दौरा

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. बीसीसीआई ने इसके बारे में आईसीसी को ईमेल करके बता भी दिया है. जिसके बाद पीसीबी तरह – तरह के नए चाल चल रही है. इसके अलावा वो भारत के पाकिस्तान आने को लेकर अड़ी हुई है.

छत्तीसगढ़:फ्लाइएश ब्रिक्स बन्द प्लांट में बिखरी मिली तीन खोपड़ी और हड्डियां, लापता बच्चों और महिला के पति से करवाएंगे शिनाख्त

फाइल फोटो: 27 सितंबर से लापता महिला,उसकी बेटी और बेटे की है ये फोटो,जिनका अब तक कोई पता नहीं चला को

TTN Desk

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर स्थित बन्द बड़े फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट में नरकंकाल मिलने की खबर है । बताया जा रहा है कि यहाँ 3 इंसानी खोपड़ियों के अलावे कई सारे हड्डी के टुकड़े भी पाए गए है। आशंका जताई जा रही है कि कुसमी से लापता माँ बेटी और बेटे का कंकाल हो सकता है जो काफी लंबे समय से गायब है ।

O 27 सितंबर से लापता है बेटा,बेटी और मां

घटना ज़िले के दहेजवार गाँव की है । ग्रामीणों द्वारा कंकाल मिलने की सूचना पुलिस को दे दी गयी है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी गयी है ।अभी तक के पुलिसिया जाँच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तीनों कंकाल किनके हैं लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जिले के कुसमी निवासी सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर ,बेटी मुस्कान ठाकुर और बेटा मिंटू 27 सितंबर से लापता है जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है ।

O हो सकता है डीएनए

मौके पर मौजूद पुलिस अशिकारियो के द्वारा सूरजदेव ठाकुर को मौके पर लाया जा रहा है । पुलिस ने मीडिया को बताया कि प्लांट में मिले खोपडियो और बॉडी पार्ट्स के हड्डियों का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा ।

महाराष्ट्र:अब गृहमंत्री शाह के बैग की चेकिंग हुई हिंगोली में

 

TTN Desk

महाराष्ट्र के चुनाव में हेलीकॉप्टर की चेकिंग का मुद्दा गरमाया हुआ है। उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की चेकिंग के बाद हुए हंगामे के बाद बड़े-बड़े नेताओं के बैग की चेकिंग का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में शुक्रवार को हिंगोली में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बैग की चेकिंग की। बताया जा रहा है कि अमित शाह का हेलीकॉप्टर जैसे ही हिंगोली में उतरा वैसे ही चुनाव आयोग के अधिकारी वहां पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर और उनके बैग की चेकिंग की। इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस का भी हेलीकॉप्टर चेक किया गया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा कि “आज महाराष्ट्र के हिंगोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मेरे हेलीकॉप्टर की जांच की। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास करती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। हम सभी को एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में योगदान देना चाहिए और भारत को दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।”

TTN ब्रेकिंग: पीएम मोदी के प्लेन में आई खराबी,देवघर में इमरजेंसी लैंडिंग

 

TTN Desk

झारखंड में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के प्लेन में तकनीकी खराबी आने की खबर है. इसके चलते PM मोदी के हेलिकॉप्टर की देवघर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. ऐसे में उनके दिल्ली लौटने में देरी हो सकती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आदिवासी प्रतीक बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड में दो रैलियों को संबोधित किया. बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.

O राहुल के हेलीकॉप्टर को टेक ऑफ की अनुमति नहीं मिल

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को देवघर में ही टेक ऑफ की परमिशन नहीं मिली थी. राहुल गांधी शुक्रवार को झारखंड के गोड्डा में ही चुनावी सभा के बाद दिल्ली लौटने वाले थे. बताया जा रहा है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल ( ATC) से गोड्डा के बेलबड्डा से हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली थी. जिसके बाद देवघर एयरपोर्ट पर उन्हें 45 मिनट तक रुकना पड़ा. इस दौरान राहुल गांधी हेलिकॉप्टर में ही बैठे रहे और मोबाइल देखते रहे.

 

O राजनीति शुरू हुई टैक ऑफ को ले कर

राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को टेकऑफ के लिए क्लीयरेंस नहीं मिलने को लेकर अब अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि PM मोदी की सभा की वजह से ही उनके हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई. बाद में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को महगामा से उड़ान भरने की परमिशन मिली.

O 20 तारीख को 38 सीटों पर मतदान

बता दें कि झारखंड चुनाव के दूसरे फेज में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होना है. इस फेज में कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसमें कई प्रत्याशी ऐसे हैं, जो बड़े नेताओं का खेल बिगाड़ सकते हैं.

महाराष्ट्र विशेष…अब फोड़ा शरद पवार ने इंटरव्यू बम : अजित पवार के बाद अडानी के घर पर बीजेपी-एनसीपी की बैठक की पुष्टि की,मिला था केंद्रीय एजेंसियों के मामले निपटाने का ऑफर

O सीनियर पवार ने श्रीनिवासन जैन को एक विशेष साक्षात्कार में सारी जानकारी दी।

O डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म न्यूज़लॉन्ड्री और द न्यूज़ मिनट के साथ एक साक्षात्कार में , शरद पवार ने पुष्टि की कि उद्योगपति गौतम अडानी ने 2019 में एक हाई-प्रोफाइल बैठक की मेजबानी की थी, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की संभावना पर चर्चा हुई थी।

वरिष्ठ पवार ने श्रीनिवासन जैन को बताया कि यह बैठक दिल्ली में अडानी के घर पर हुई थी। उन्होंने बताया कि बैठक में गौतम अडानी, गृह मंत्री अमित शाह, अजित पवार और खुद शरद पवार मौजूद थे।पवार की टिप्पणियों से महाराष्ट्र में बढ़ते राजनीतिक विवाद को और हवा मिलने की संभावना है, क्योंकि अजित पवार ने न्यूजलॉन्ड्री और द न्यूज मिनट को यह सनसनीखेज जानकारी एक साक्षात्कार में दी थी कि गौतम अडानी के आवास पर हुई उक्त बैठक हुई थी।।

O खुलासे के बाद से कांग्रेस,शिवसेना उद्धव है हमलावर

खुलासे के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है महाराष्ट्र में जहां 20 नवंबर को चुनाव होने हैं, इस खुलासे पर कांग्रेस,शिवसेना उद्धव के नेताओं ने कहा कि इससे उनके इस आरोप की पुष्टि होती है कि मोदी सरकार ‘अडानी की सरकार’ है और यह उद्योगपति भाजपा को दलबदल कराने में मदद कर रहा है।

O आखिर 2023 में मिल गई कामयाबी

संक्षेप में कहें तो नवंबर 2019 में, अजीत पवार ने भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए मुट्ठी भर विधायकों के साथ एनसीपी को “विभाजित” करने का अपना पहला प्रयास किया। अजीत ने 80 घंटे के लिए उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जिसके बाद अधिकांश विधायक एनसीपी में वापस आ गए और गठबंधन टूट गया। उन्होंने आखिरकार जुलाई 2023 में पार्टी को विभाजित कर दिया।शरद पवार ने कहा कि अडानी “राजनीतिक चर्चा में भाग नहीं ले रहे थे” बल्कि उन्होंने रात्रिभोज की मेजबानी की।

O मामले वापस लेने का था ऑफर

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने तीन साल पहले गौतम अदाणी के घर पर हुए डिनर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इससे पहले उनके भतीजे अजीत पवार ने इस डिनर की चर्चा की थी। पवार ने कहा कि उनके कुछ सहयोगी बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने दावा किया है कि उनके कुछ सहयोगियों को आश्वासन दिया गया था कि उनके खिलाफ चल रहे केंद्रीय एजेंसियों के मामले वापस ले लिए जाएंगे। पर उन्हें इसका भरोसा नहीं था।पवार ने बताया कि उनके सहयोगियों ने उनपर बीजेपी नेताओं से मिलकर यह ऑफर खुद सुनने का दबाव डाला था। इसके बाद ही पवार अमित शाह से मिलने गौतम अदाणी के घर डिनर पर गए थे।

O गौतम अदाणी के घर ही हुई थी बैठक

शरद पवार ने बताया कि 2019 में अमित शाह के साथ हुई राजनैतिक बातचीत उद्योगपति गौतम अदाणी के घर पर हुई थी। हालांकि, शरद पवार ने यह भी स्पष्ट किया कि अदाणी ने सिर्फ डिनर होस्ट किया था और वे राजनैतिक चर्चा में शामिल नहीं हुए थे।

O शरद के भतीजे अजित पवार ने किया था ये दावा

अजित पवार के अनुसार यह बैठक दिल्ली में अदाणी के घर पर हुई थी। इस बैठक में अमित शाह, गौतम अदाणी, प्रफुल्ल पटेल, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और शरद पवार मौजूद थे। इसके बाद शरद पवार ने एक इंटरव्यू में कहा कि 2019 में महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी के साथ हुई बातचीत के दौरान वे खुद अदाणी के घर पर डिनर में शामिल हुए थे।

विद्यापीठ में बाल दिवस पर डॉ प्रिंस जैन ने किया छात्रों से संवाद,दिया सफलता का मंत्र

कोरबा। फिजिक्सवाला विद्यापीठ पाठशाला, कोरबा में 14 नवम्बर को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा के प्रतिष्ठित डॉ. प्रिंस जैन ने छात्रों से संवाद किया। डॉ. जैन ने छात्रों को आगामी परीक्षा की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन दिया और अपने छात्र जीवन की प्रेरणादायक यात्रा साझा की।

इस कार्यक्रम में फिजिक्सवाला विद्यापीठ पाठशाला के निदेशक अतुल सिंह, केंद्र प्रमुख आदित्य यादव, और अकादमिक समन्वयक रोहन सिंह भी उपस्थित रहे। सभी शिक्षकगण ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं और छात्रों के साथ प्रेरणापूर्ण फिल्म देखी। इस दौरान बच्चों को विभिन्न प्रकार के स्वल्पाहार का भी आनंद लिया गया।

TTN विशेष….देखिए वीडीओ:जगमगा उठा मां सर्वमंगला घाट,आज होगी हसदेव महाआरती,दोपहर दो बजे से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

O पूर्णिमा की संध्या सर्वमंगला घाट में हिन्दू क्रांति सेना का भव्य आयोजन

कोरबा।देव-दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 15 नवंबर को हिन्दू क्रांति सेना के द्वारा लगातार तीसरे वर्ष सर्वमंगला घाट में संध्या 5 बजे हसदेव की महाआरती 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसे ले कर तैयारियां अंतिम चरण में है।गुरुवार की रात सर्वमंगला मंदिर का हसदेव नदी तट का पूरा क्षेत्र आकर्षक रोशनी से जगमगा उठा।इसकी रोशनी दूर दूर तक नजर आ रही थी और लोग इसका मोहक नजारा देखने भी वहां पहुंच रहे थे।

शुक्रवार की शाम होने वाले आयोजन में छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेश के विविध धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन के साथ-साथ भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा।गुरुवार की रात आयोजन समिति के प्रमुख राहुल चौधरी,नितिन यादव सहित अन्य पदाधिकारी व हिंदू क्रांति सेना के सदस्य हसदेव नदी तट पर तैयारियों को अंतिम रूप देने जुटे हुए थे। सारा सर्वमंगला तट रोशनी से जगमगाया हुआ है।विभिन्न व्यवस्था की तैयारी में संबंधित संस्थान के बड़ी संख्या में कामगार भी लगे हुए है। प्रशासन ने आयोजन को देखते हुए आवागमन के मार्ग तय किए है।

O आयोजन को ले कर यातायात और पार्किंग व्यवस्था

कोरबा पुलिस की ओर से हसदेव आरती में सम्मिलित होने हेतु श्रद्धालुओं एवं राहगीरों के लिए दिनांक 15/11/2024 दिन शुक्रवार को यातायात हेतु रूट डायवर्जन के साथ-साथ छोटी एवं बड़ी गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था के लिए स्थान तय किए है ।जिसका रूट चार्ट भी विभाग की तरफ से जारी किया गया है।

O परिवर्तित मार्ग व निर्देश इस प्रकार है…

1. बिलासपुर तरदा की ओर से आने वाले वाहन उरगा से सीतामणी होकर आयेगें।

2. कोरबा रेल्वे क्रासिंग की ओर से आने वाले वाहन सुनालिया के पास पार्किंग में पार्क करेगें।

3. कुसमुण्डा की ओर से आने वाले वाहन बरमपुर हाईस्कूल मैदान में पार्किंग करेगें।

4. कुसमुण्डा की ओर से आने वाले वाहन छुराकछार एनटीपीसी होकर कोरबा आये।

5. कुसमुण्डा तरफ से आने वाले बडी गाड़ी वैशाली नगर में खड़ी करें।

6. दर्री की ओर से आने वाली बडी गाडी को प्रगतिनगर में खड़ी करें।

7. तरदा तरफ से आने वाले बड़ी गाड़ी 04 नम्बर में।

*शुक्रवार 15 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे से ले कर सर्वमंगला मार्ग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।*

0 11 हजार दीप जलेंगे,2100 का दीपदान भी

हिन्दू कल्याण संस्थान छत्तीसगढ़ के अंतर्गत पंजीकृत हिन्दू क्रांति सेना के अध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि ऊर्जानगरी कोरबा में 15 नवंबर को आयोजित हसदेव की भव्य आरती के साथ-साथ देव-दीपावली के आयोजन में 11 हजार दीपों का प्रज्वलन और 2100 दीपदान के साथ-साथ दुग्ध से जलाभिषेक व 51 मीटर की चुनरी भेंट की जाएगी। साथ ही छत्तीसगढ़ व बनारस के ब्राम्हणों द्वारा हसदेव की महाआरती कर हसदेव को संरक्षण का संकल्प लिया जाएगा।

O भजन संध्या,शंखनाद और भव्य झांकी होगा आकर्षण का केंद्र

आयोजन में भव्य आतिशबाजी के साथ-साथ लेजर लाईट और साउंड शो के अलावा भजन संध्या और पुष्प वर्षा और फायर बॉल शो सहित ब्राम्हणों द्वारा शंखनाद व भव्य झांकी का विशेष आयोजन किया जाएगा। चौधरी ने बताया कि सर्वमंगला मंदिर के निकट बने सर्वमंगला घाट में होने वाले इस आयोजन के लिए विधिवत अनुमति प्राप्त कर ली गई है। हिन्दू क्रांति सेना के स्वयं सेवक इस भव्य आयोजन को सफल बनाने तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Recent News