Home Blog

TTN एक्सक्लूसिव : वेदांता डिमर्जर पर अगले महीने बैठक,नई बनने वाली पांच कंपनियों के नाम सामने आए…जानिए बालको होगा किसमें..?

*मनोज शर्मा*

OO दिग्गज उद्योगपति अनिल अग्रवाल की वेदांता लिमिटेड अपने कारोबार को पांच अलग-अलग इकाइयों में विभाजित करने की योजना पर आगे बढ़ रही है। D
इस कदम का उद्देश्य कंपनी की संरचना को सुव्यवस्थित करना और इसके कर्ज प्रबंधन में सुधार करना है। प्रस्तावित पुनर्गठन को अंतिम रूप देने के लिए इक्विटी शेयरधारकों और लेनदारों (सुरक्षित और असुरक्षित दोनों) की एक बैठक आगामी 18 फरवरी को निर्धारित है।एक जानकार ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कोरबा में संचालित भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड “बालकों” और झारसुगुडा उड़ीसा की वेदांता एल्यूमिनियम डिमर्जर के बाद वेदांता एल्यूमिनियम मेटल लिमिटेड का हिस्सा होंगी।

TTN Desk

वेदांता लिमिटेड ने डिमर्ज होने वाली सभी पांच कंपनियों के नामों की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि डिमर्जर के बाद 5 कारोबार – एल्युमीनियम, तेल और गैस, बिजली, स्टील और लौह सामग्री, और बेस मेटल्स एक्सचेंजों पर अलग-अलग सूचीबद्ध होंगे।
हालांकि, नवंबर 2024 में पारित नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के आदेश के बाद, वेदांता के निदेशक मंडल ने अपनी सहायक कंपनियों के बोर्ड के साथ मिलकर बेस मेटल्स कारोबार के विभाजन के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया। इसके बजाय, दिसंबर 2024 में योजना के संशोधित संस्करण को मंजूरी दी गई, जिसमें बेस मेटल्स सेगमेंट को अलग करने की बात शामिल नहीं थी।
नतीजतन,वेदांता लिमिटेड अब 4 अलग-अलग कंपनियों में विभाजित हो जाएगा।जिनके नाम इस प्रकार है…

1 वेदांता एल्युमिनियम मेटल लिमिटेड

2 तलवंडी साबो पावर लिमिटेड

3 माल्को एनर्जी लिमिटेड

4 वेदांता आयरन एंड स्टील लिमिटेड

5 वेदांता लिमिटेड स्वयं 5वीं अलग होने वाली कंपनी होगी।

O हिंदुस्तान जिंक को अपने पास ही रखेगी वेदांता

फर्म ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा था, “विघटन की योजना एक सरल ऊर्ध्वाधर विभाजन के रूप में बनाई गई है, वेदांता लिमिटेड के प्रत्येक 1 शेयर के लिए, शेयरधारकों को 5 नई सूचीबद्ध कंपनियों में से प्रत्येक का 1 शेयर अतिरिक्त रूप से प्राप्त होगा।”
वेदांता हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में 65% हिस्सेदारी के साथ-साथ स्टेनलेस स्टील और सेमीकंडक्टर/डिस्प्ले के नए कारोबार को भी अपने पास बनाए रखेगा।कंपनी ने कहा कि वेदांता का सम्पूर्ण विभाजन 12-15 महीनों में पूरा करने का प्रस्ताव है।

सैफ अली पर हमला करने वाला गिरफ्तार,वो दुर्ग में मिला संदिग्ध नहीं …. जानिए कौन है वो

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे पश्चिम क्षेत्र से सैफ अली खान पर हमले के मुख्य आरोपी विजय दास को रविवार की तड़के गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी डीसीपी जोन-6 नवनाथ धावले की टीम और कसारवडावली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई। मजदूरों की एक शिविर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि यह कैंप हीरानंदानी एस्टेट के टीसीएस कॉल सेंटर के पास मेट्रो निर्माण स्थल के पीछे स्थित था।इससे पहले शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आरपीएफ ने एक युवक को हिरासत में लिया था।मुंबई पुलिस देर रात दुर्ग पहुंची और उससे पूछताछ की।अब पुलिस का दावा है कि उसने मुंबई में जिसे रविवार तड़के पकड़ा वही असल आरोपी है।जो कि एक होटल में वेटर है।

O कौन है आरोपी विजय दास

आरोपी विजय दास पहले मुंबई के एक पब में काम करता था। वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के कई नाम हैं। विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास के नाम से उसे पुकारा जाता है। पुलिस ने बताया कि विजय दास को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उसका रिमांड मांगा जाएगा।

O सीसीटीवी में कैद हुआ था

सैफ अली खान के घर की सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को देखा गया था, जिसमें वह सैफ के अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल तक सीढ़ियों से जाता हुआ नजर आया। डीसीपी जोन-9, दीक्षित गेडम ने बताया कि आरोपी ने सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था ताकि वह सैफ के घर में प्रवेश कर सके।

O अभिनेता पर घर में हुआ था हमला

अभिनेता सैफ अली खान को गुरुवार तड़के बांद्रा स्थित उनके आवास में एक व्यक्ति द्वारा चोरी के इरादे से घुसने के बाद छह बार चाकू मारा गया। हमलावर घटना के बाद फरार हो गया। सैफ के बेटे इब्राहीम अली खान ने उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी कई सर्जरी की गईं। सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं और अस्पताल में रिकवरी कर रहे हैं।

कोरबा : कॉफी प्वाइंट घूमने युवक और गर्लफ्रेंड पर चाकू से हमला,हमलावर फरार

कोरबा।चाकूबाजी की यह घटना बालकोनगर थाना क्षेत्र में मुख्य कॉफी पॉइंट मुख्य मार्ग पर हुई। कोरबा जिले के शुक्लखार का युवक चंद्रभान देवपहरी अपने गर्लफ्रेंड के साथ से लौट रहा था, तभी कॉफ़ी पॉइन्ट के आगे बाइक सवार ने उसे ओवरटेक किया और फिर सामने आकर बहस की बाद चाकू मारकर भाग निकला। आरोपी 2 लोगो के बारे में जानना चाह रहा था।घायल युवक ने बताया कि हमलावर युवक ने पहले गाड़ी रुकवाई, फिर बहस करने लगा। उसके बाद हाथापाई पर उतर आया। जब उसका विरोध किया तो आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया। लेकिन बाइक सवार युवक और युवती ने उसके बाद भी हार नही मानी और दोनों ने उसी हालत में उसे पकड़ कर रखा। इसी दौरान चाकू से गर्दन पर वार सहने के बावजूद लड़ते रहे। काफी देर बाद हमलवर ने युवक के हाथ को दांत से काट कर पर्स लेकर जंगल की ओर फरार हो गया। फिर कुछ देर बाद राहगीरों को घटना की जानकारी देते हुए जिला अस्पताल पहुंचा। पीड़ित ने इस बारे में बालको नगर पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। अब पुलिस ने हमलावर की खोज शुरू कर दी है।

सैफ अली हमला : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ट्रेन से एक संदिग्ध को आरपीएफ ने पकड़ा,मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ

OO अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस एक्शन मोड में है. मुंबई पुलिस ने दुर्ग,छत्तीसगढ़ से एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार यानी 17 जनवरी को भी एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. हालांकि बाद में पता चला था कि संदिग्ध का इस केस से कोई लेना देना नहीं है.वहीं शनिवार को ही ये चर्चा में आया कि एक संदिग्ध एमपी में पकड़ाया है किंतु एमपी पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं है।

TTN Desk

मुंबई में सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से एक युवक को हिरासत में लिया है। इसमें आरपीएफ प्रभारी संजीव सिन्हा ने बताया कि मुंबई पुलिस द्वारा एक फोटो दुर्ग आरपीएफ को भेजी गई थी, जिसके आधार पर शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया।

O 8 बजे आएगी मुंबई पुलिस, करेगी पूछताछ

पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम आकाश कैलाश कनौजिया जो मुंबई का रहने वाला है। ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में बैठकर बिलासपुर जा रहा था, जहां से तिल्दा नेवरा में अपने परिचित के घर जाने की बात युवक ने आरपीएफ को बताई। मुंबई पुलिस द्वारा संदिग्ध युवक की फोटो भेजी गई थी जिसके आधार पर युवक की पहचान हमलावर को तौर पर हो रही थी। लेकिन अभी आरपीएफ पुलिस ने युवक से पुछताछ नहीं की है। आरपीएफ का कहना है कि मुंबई पुलिस आने के बाद पुछताछ करेगी, जिसके बाद खुलासा हो पाएगा। मुंबई पुलिस 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी फिर वहां से दुर्ग आएंगी। पुछताछ के बाद मुंबई पुलिस युवक को अपने साथ लेकर जा सकती है।

O 35 से ज्यादा टीम जांच कर रही

बता दें कि आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 35 से ज्यादा टीमें तैनात की हैं. मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच नजर आया था. हमले के बाद सुबह 8 बजे तक संदिग्ध बांद्रा इलाके में घूम रहा था, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई।

O 16 जनवरी की रात हुआ था हमला

पुलिस सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को हुए घातक हमले की जांच में जुटी है, सूत्रों का कहना है कि अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. और, एक संदिग्ध मध्य प्रदेश से दबोच लिया गया है. दो दिन पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि किसी अज्ञात हमलावर ने सैफ अली खान के बेटे जहांगीर के कमरे में घुसकर एक करोड़ रुपए की मांग की थी. जब नर्स ने शोर मचाया, तो हमलावर ने चुप रहने की धमकी दी और बाद में सैफ पर हमला कर दिया.

O करीना ने पुलिस को क्या बताया

सैफ की बीवी करीना खान ने पुलिस से कहा कि सैफ बच्चों और महिलाओं को बचाने के लिए वहां पहुंचे थे. इसके अलावा एक हालिया जांच में सामने आया कि एक शख्‍स को दादर इलाके में हेडफोन खरीदते हुए सीसीटीवी में देखा गया है. वह नीली शर्ट में था और बाद में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर नए कपड़े पहने दिखाई दिया. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी और जल्‍द ही उसे पकड़ लिया.

कोलकाता रेप मर्डर केस : संजय राय दोषी करार,सजा का ऐलान सोमवार को

OO कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में लेडी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है। मुख्य आरोपी संजय रॉय दोषी करार दिया गया है। अदालत ने कहा कि सोमवार को सजा सुनाई जाएगी। मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी संजय ने जज से कहा, ‘मुझे झूठे मामले में फंसाया गया है। मैंने ऐसा नहीं किया है। जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें छोड़ा जा रहा है। इसमें एक
IPS अधिकारी शामिल है।’

TTN Desk

पश्चिम बंगाल की सियालदह कोर्ट का शनिवार को यह फैसला सुनाया। अदालत ने कहा कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस धारा 64,66, 103/1 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ शिकायत है कि वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल गया। वह सेमिनार रूम में जाकर वहां आराम कर रही महिला डॉक्टर पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी।

O पिछले साल 9 अगस्त को हुई थी यह घटना

कोलकाता पुलिस के संजय रॉय पर पिछले साल 9 अगस्त को लेडी डॉक्टर के साथ जघन्य अपराध करने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में 12 नवंबर को बंद कमरे में सुनवाई शुरू हुई थी। इसके 57 दिन बाद सियालदह अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिरबन दास फैसला सुनाया है। मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस ने रॉय को 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इससे एक दिन पहले ही डॉक्टर का शव अस्पताल के सेमिनार रूम से बरामद किया गया था। बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (SBI) को सौंप दिया था।

O दूसरे लोग भी शामिल, माता-पिता का दावा

पीड़िता के माता-पिता ने दावा किया है कि अपराध में अन्य लोग भी शामिल थे। उन्हें उम्मीद है कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा और अदालत में उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा। पीड़िता के माता-पिता ने भी मामले की आगे की जांच की मांग करते हुए अदालत में एक आवेदन दायर किया है। मालूम हो कि इस अपराध के कारण देश भर में आक्रोश फैल गया था। कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों ने पीड़िता के लिए न्याय और सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया।

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने जन अदालत लगा दो ग्रामीणों को फांसी पर लटका दिया,पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप

OO छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो लोगों को फांसी पर लटका दिया। नक्सलियों को शक था कि दोनों लोग पुलिस के मुखबिर थे। फिलहाल मौके पर पुलिस के जवान पहुंच गए हैं। वहीं, कांकेर जिले में चार नक्सलियों ने माओवादी विचारधारा से परेशान होकर नक्सलवाद छोड़ दिया है।

TTN Desk

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने कथित तौर पर दो ग्रामीणों की फंदे से लटकाकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को हुई इस घटना पर आज यह जानकारी दी। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिली है तथा इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली जा रही है। सुंदरराज ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने मंगलवार को मिरतुर पुलिस थाना क्षेत्र के जप्पेमरका गांव से एक स्कूली छात्र सहित तीन ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था। उन्होंने बताया कि बाद में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर उनमें से दो को पेड़ पर फांसी से लटका दिया। उन्होंने स्कूली छात्र को छोड़ दिया। मृतकों की पहचान माडवी सुजा और पोडियाम कोसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि माओवादियों की भैरमगढ़ क्षेत्र समिति ने हत्या की जिम्मेदारी ली है और दावा किया है कि दोनों पुलिस मुखबिर के रूप में काम कर रहे थे। सुंदरराज ने बताया कि गुरुवार को घटना की जानकारी मिलने के तत्काल बाद पुलिस दल को मौके पर भेजा गया है। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

O कांकेर में किया नक्सलियों ने सरेंडर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में दो महिला नक्सलियों समेत चार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चार नक्सलियों सुरजन्ना उर्फ सीताय कोर्राम (28), नरेश उर्फ लक्कु पुनेम (26), सागर उर्फ गंगा दिड़दो (25) और अंजू उर्फ सरिता शोरी (26) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने बताया कि नक्सली सुरजन्ना और नरेश पर पांच-पांच लाख रुपए तथा सागर और अंजू पर एक-एक लाख रुपए का इनाम है।

महाकुंभ : फूट फूट कर रोती दिखी हर्षा रिछारिया,महाकुंभ छोड़ने का ऐलान,माता पिता कर रहे शादी की तैयारी

TTN Desk

खुद को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरि जी महाराज की शिष्या बताने वाली हर्षा रिछारिया महाकुंभ छोड़ने वाली हैं. उन्होंने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें हर्षा ने एक संत पर गंभीर आरोप लगाते हुए महाकुंभ छोड़ने की बात कही.

O फूट-फूट कर रोती नजर आईं हर्षा रिछारिया

इस वीडियो में हर्षा रिछारिया फूट-फूट कर रोती नजर आ रही हैं. रोते-रोते हर्षा कहती हैं, “शर्म आनी चाहिए कि एक लड़की जो धर्म से जुड़ने आई थी, धर्म को समझने आई थी, सनातन संस्कृति को समझने आई थी. आपने उसको इस लायक नहीं छोड़ा कि वो पूरे कुंभ में रुक पाए. वो कुंभ जो हमारी जीवन में एक बार आएगा. आपने वो कुंभ एक इंसान से छीन लिया. इसके पुण्य का तो नहीं पता लेकिन ये जो आनंद स्वरुप जी हैं, उनको इसका पाप जरूर लगेगा.”

O इससे बेटर है कि मैं कुंभ से चली जाऊं

हर्षा रिछारिया ने आगे कहा कि यहां कुछ लोगों ने मुझे धर्म से जुड़ने का मौका नहीं दिया. संस्कृति में रमने का मौका नहीं दिया. इस कॉटेज में रहकर मुझे यह फील हो रहा है कि मैंने कोई बड़ा गुनाह कर दिया है. जबकि मेरी गलती नहीं है. पहले मैं आई थी पूरे महाकुंभ में रहने की मंशा से आई थी. पूरे 24 घंटे इसी रूम को देखना पड़ रहा है तो इससे बेटर है कि मैं महाकुंभ से चली जाऊं.

O स्वामी आनंद स्वरुप पर लगाया गंभीर आरोप

इस वायरल वीडियो में हर्षा रिछारिया जिस संत आनंद स्वरुप पर उन्हें कुंभ छोड़ने के लिए विवश करने का आरोप लगाया वो शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी हैं. आनंद स्वरूप जी महाराज ने बीते दिनों हर्षा रिछारिया को निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान रथ पर बैठाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी.

O रथ पर बैठने से विवाद

निरंजनी अखाड़े के छावनी प्रवेश के दौरान एक रथ पर संतों के साथ हर्षा रिछारिया के बैठने को लेकर विवाद पैदा हो गया. काली सेना के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने इस पर आपत्ति जताई है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा है, “महाकुंभ मेले में निरंजनी अखाड़े के छावनी में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी जी महाराज से भोजन प्रसाद पर चर्चा हुई. मैंने कहा कि यह कुंभ अखाड़ों को मॉडल दिखाने के लिए नहीं आयोजित है, यह कुंभ जप, तप और ज्ञान की गंगा के लिए है. इसलिए इस कुकृत्य पर आप कार्रवाई कीजिए.”

O कौन है हर्षा रिछारिया?

महाकुंभ में खूबसूरती की वजह से वायरल हुई हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया इन्फ्लुंएसर हैं. अपने इंस्टाग्राम पेज पर उन्होंने खुद को एंकर बताया है. उनके पेज पर 1.1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.30 साल की मॉडल और एंकर हर्षा रिछारिया उत्तराखंड से आयी हैं। वह मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। उन्होंने जब महाकुंभ में एंट्री की थी उस समय पारंपरिक गेरूए रंग की पोशाक के साथ रुद्राक्ष की माला और माथे पर तिलक लगा रखा था। हर्षा ने बड़ी संख्या में वहां उपस्थित लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। देखते ही देखते प्रयागराज महाकुंभ में, वह एक युवा सुंदर साध्वी के रूप में छा गयी। हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी। उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर सुंदर साध्वी और वायरल साध्वी जैसे टाइटल के साथ तेजी से वायरल होने लगे थे।

O माता पिता ने कहा ..कर रहे है हर्षा की शादी की तैयारी

हर्षा के माता-पिता ने मीडिया से बात की और शादी की तैयारियों की जानकारी दी। हर्षा के पिता, दिनेश रिछारिया और मां, किरण रिछारिया ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के लिए दो लड़कों को देखा है और दोनों ही रिश्तों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। परिवार ने कहा कि जल्द ही हर्षा की शादी तय की जाएगी।

O तेजी से बन रही हर्षा की शादी की योजना

हर्षा के पिता, दिनेश रिछारिया ने बताया कि परिवार इस मामले में गंभीर है और हर्षा की शादी की योजना तेजी से बन रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने दो लड़कों को देखा है – एक लड़का देहरादून से है, जबकि दूसरा लड़का नासिक से है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही दोनों में से किसी एक रिश्ते को फाइनल किया जाएगा और परिवार की तरफ से शादी की पूरी तैयारी की जाएगी। दिनेश रिछारिया ने कहा, “हमने अपनी बेटी के लिए बहुत संघर्ष किया है और अब हम चाहते हैं कि वह खुश रहे। जहां रिश्ता तय होगा, वहां हम शादी कर देंगे।”

O करियर के लिए हर्षा का समर्पण और मेहनत

हर्षा रिछारिया के माता-पिता ने अपनी बेटी के शिक्षा और करियर के बारे में भी जानकारी दी। दिनेश रिछारिया ने कहा कि हर्षा ने बीबीए किया है और हमेशा ही पढ़ाई में अव्‍ल रही है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा झांसी में हुई थी, फिर वह भोपाल आईं, जहां उन्‍होंने एंकरिंग का कोर्स किया। हर्षा ने हमेशा अपने करियर के लिए समर्पण दिखाया है और आज जिस मुकाम पर हैं, उनके माता-पिता को उस पर गर्व है। हर्षा के पिता ने कहा, “हर्षा का समर्पण और मेहनत उसे आज इस मुकाम तक लेकर आई है, और हमें इस पर गर्व है। वह हमेशा अपने परिवार के लिए प्रेरणा रही है।”

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में मारुति ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार,एक चार्ज में दौड़ेगी 500 किलोमीटर…जानिए क्या है और खास

OO मारुति सुजुकी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये एसयूवी 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी।भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के पहले दिन देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतिक्षीत इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा से पर्दा उठा दिया है, जिसे दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। इस इवेंट में अनवील करने से पहले कंपनी इस ई-विटारा के कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति ईवीएक्स नाम से प्रदर्शित कर चुकी है। मारुति ई-विटारा में कंपनी ने नए डिजाइन से लेकर फीचर्स तक कई बड़े अपडेट दिए हैं, आइए जानते है इसकी डिटेल….

TTN Desk

मारुति सुजुकी ई-विटारा के
डिजाइन की बात करें, तो इसका डिजाइन ऑटो एक्सपो 2023 में डिस्प्ले की गई मारुति ईवीएक्स जैसा ही है, जिसे कुछ अपडेट दिए गए हैं, जो फ्रंट और रियर साइड में ट्राई-स्लैश एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, फ्रंट कॉर्नर में चार्जिंग पोर्ट और रियर साइड में व्हील आर्च कवर के रूप में दिखाई देते हैं।

O कैसा है बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज…

मारुति ई-विटारा को कंपनी ने जिन दो बैटरी पैक के साथ पेश किया है, इसमें पहला बैटरी पैक 49kWh और दूसरा बैटरी पैक 61kWh है। कंपनी का दावा है कि, यह इलेक्ट्रिक विटारा एक बार फुल चार्ज करने के बाद 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी।

O मारुति ई-विटारा की पावर और परफॉर्मेंस कैसी है ?

मारुति ई-विटारा की पावर की बात करें तो, सिंगल मोटर वाला 49kWh बैटरी पैक 144 एचपी की पावर और सिंगल-मोटर वाला बड़ा 61kWh बैटरी पैक 174 एचपी की पावर जनरेट करता है। इन दोनों बैटरी वेरिएंट से जनरेट होने वाली पीक टॉर्क 189 एनएम है।

मारुति ई-विटारा का डायमेंशन
मारुति विटारा इलेक्ट्रिक की लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और उंचाई 1,635 मिमी है, जिसके साथ 2,700 मिमी का व्हीलबेस मिलता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम और वजन 1,702 किलोग्राम से 1,899 किलोग्राम के बीच है, जो इसके अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से है।

शेयर बाजार : तेजी पर ब्रेक, इन 4 वजहों से आई गिरावट; सेंसेक्स 423 अंक टूटा; निफ्टी 23,203 पर बंद

TTN बिजनेस डेस्क

घरेलू शेयर बाजार पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी पर ब्रेक लगाते हुए शुक्रवार (17 जनवरी) को बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत और बैंकिंग तथा आईटी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार में बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ। इससे पहले पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में बाजार हरे निशान में बंद हुआ था।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार (17 जनवरी) को 485 अंक लुढकर 76,557 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76,263 अंक तक फिसल गया। अंत में सेंसेक्स 423 अंक या 0.55% की गिरावट लेकर 76,619 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी बड़ी गिरावट लेकर खुला। कारोबार के दौरान यह 23,100 अंक तक फिसल गया था। हालांकि, अंत में निफ्टी 108 अंक या 0.47 फीसदी की गिरावट लेकर 23,203 पर क्लोज हुआ।

छत्तीसगढ़ : किरणदेव दूसरी बार प्रदेश भाजपाध्यक्ष बने,राष्ट्रीय परिषद के 17 सदस्यों में ननकी राम भी शामिल

OO जब प्रदेश में जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा हुई थी, उसके बाद से लगातार प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा शुरू हो गई थी. लेकिन आखिरी मुहर किरण सिंह देव के नाम पर ही लगी.

TTN Desk

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के कमान विधायक किरण सिंह देव के पास रहेगी. किरण सिंह देव को दोबारा बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है. शुक्रवार 17 जनवरी को उनके नाम की अधिकृत घोषणा की जाएगी. गुरुवार 16 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष के लिए हुए नामांकन के बाद किरण सिंह देव को दोबारा अध्यक्ष चुना जाना तय हो गया था. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े आज 17 जनवरी को नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ बीजेपी का संगठन चुनाव पूरा हो जाएगा.

0 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नाम की हुई घोषणा

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने राष्ट्रीय परिषद के लिए छत्तीसगढ़ से 17 सदस्यों की भी घोषणा कर दी है। जिनमें विष्णुदेव साय, अरुण साव, विजय शर्मा, तोखन साहू, सरोज पांडे, लता उसेंडी,बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, संतोष पांडे, विजय बघेल, पुन्नूलाल मोहले, दयाल दास बघेल, केदार कश्यप, रूपकुमार चौधरी, खूबसंद पारख, ननकी राम कंवर, देवेंद्र प्रताप सिंह शामिल है।

Recent News