Home Blog Page 3

देखे वीडीओ…पुष्पा 2 का ट्रेलर :लांचिंग पर पटना के गांधी मैदान में अल्लू अर्जुन,रश्मिका को देखने लाखों उमड़े,बैरिकेड टूटे,लोग टॉवर पर चढ़े,करना पड़ा लाठी चार्ज

TTN Entertainment Desk

साल 2021 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ को बिहार से इतना प्यार मिला कि इसका दूसरा पार्ट ‘पुष्पा द रूल’ पटना के गांधी मैदान में रविवार की शाम को लांच किया गया. स्टेज पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने बिहारवासियों को संबोधित किया. उन्हें देखने के लिए लाखों की संख्या में पूरे बिहार से फैंस दोपहर से ही मैदान में अपना स्थान जमा लिए थे. हालांकि, इसके बावजूद शाम के पांच बजते-बजते लोगों का भीड़ इतना हो गई कि उसे कंट्रोल करने के लिे पांच से छह राउंड लाठीचार्ज किया गया. मैदान में बने वॉट टावर पर सैकड़ों की संख्या में लोग चढ़े थे.

0 भीड़ ने तोड़े बैरिकेड,हुआ लाठी चार्ज

हर 10 से 15 मिनट में जगह-जगह बैरिकेड टूटता रहा. क्योंकि, सभी के ऊपर लोग चढ़ गये थे. वहीं, गेट नंबर 10 के पास इवेंट के पास लेने के लिए फैंस एक-दूसरे से भिड़ भी गए. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस पास पकड़ने के लिए दौड़ते हुए और एक-दूसरे को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं.

O 5 दिसंबर को फिल्म होगी रिलीज,अल्लू ने कहा फिल्म में नहीं आपके प्यार के आगे झुक गया

फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी। लॉन्चिंग के दौरान गांधी मैदान में लाखों की संख्या में भीड़ मौजूद थी। कार्यक्रम में अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘बिहार के पावन धरती को मेरा सत सत प्रणाम। पहली बार बिहार आया हूं, अपने बहुत प्यार दिया। बहुत-बहुत शुक्रिया। फिल्म में तो पुष्पा कभी झुकेगा नहीं, लेकिन आज आपके प्यार के लिए झुकेगा।’

___________देखें ट्रेलर____________

_________________________________
O ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च के पीछे है बिहारी का दिमाग, उनकी एंटरटेनमेंट स्ट्रैटेजी है बेजोड़

इस इवेंट का पूरा श्रेय प्रभात चौधरी जाता है. बॉलीवुड के जाने-माने एंटरटेनमेंट मार्केटिंग मास्टरमाइंड प्रभात चौधरी ने इस इवेंट को अपनी खास रणनीतियों के साथ ग्रैंड बनाया. उनकी पीआर कंपनी ‘स्पाइस’ और डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ‘एन्ट्रापी’ ने इस लॉन्च को प्रभावी तरीके से प्रचारित किया, जिससे यह इवेंट एक पैन-इंडिया फेनोमिनन बन गया. प्रभात चौधरी की मार्केटिंग रणनीतियों ने ही ‘बाहुबली’ जैसी फिल्म को भी यादगार बना दिया था और अब ‘पुष्पा 2’ के इस ट्रेलर लॉन्च को भी उन्होंने अपने अनोखे स्टाइल में आयोजित किया।

यूपी:सरकारी अस्पताल के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत,फायर अलार्म भी नहीं बजा

TTN Desk

यूपी के झांसी में दर्दनाक हादसा हो गया। शुक्रवार की देर रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बालरोग विभाग के एसएनसीयू वार्ड में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। हादसे में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। वार्ड के दरवाजे-खिड़की तोड़ कर 37 बच्चे बाहर निकाले गए हैं। पांच बच्चों के झुलसने की भी सूचना है। उनका इलाज मेडिकल कॉलेज के ही अन्य वार्डों में किया जा रहा है। एडीजी कानपुर आलोक सिंह ने दस बच्चों की मौत और 37 बच्चों के रेस्क्यू की पुष्टि की है।

O साढ़े दस बजे लगी आग,खिड़की दरवाजे तोड़ 37 बच्चों को बचाया

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में आग लगभग साढ़े दस बजे लगी। जब तक स्टाफ कुछ समझता आग तेज हो गई। वार्ड धुएं से भर गया और चीखपुकार मच गई। मेडिकल कॉलेज के फायर फाइटिंग सिस्टम से कोई मदद नहीं मिल सकी। जब तक दमकल पहुंचतीं, दस बच्चे जिंदा जल गए। दरवाजे-खिड़की तोड़ कर 37 बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला गया है। उनका इलाज किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि झुलसने व धुआं भरने से इनमें से ज्यादातर की हालत बेहद नाजुक है। ऐसे में मरने वाले बच्चों की संख्या दस से ज्यादा भी हो सकती है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य समेत अन्य डॉक्टरों से बात नहीं हो पा रही है। ज्यादातर के फोन बंद हैं।

O वार्ड में आग कैसे लगी, अभी साफ नहीं

फायर अफसर के मुताबिक बिजली की ओवर लोडिंग से आग लगने की सबसे ज्यादा संभावना मानी जा रही है। कुछ लोग वार्ड में सिलेंडर फटने की बात भी कह रहे हैं। अग्निशमन विभाग की दमकलों के अलावा सेना की दमकल टीम भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि वार्ड में 47 बच्चे ही थे, जिनमें से दस की मौत हो गई और 37 रेस्क्यू कर लिए गए हैं। मेडिकल कॉलेज के इस हिस्से की बिजली काट दी गई । डीएम, एसएसपी समेत अधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत कार्य करवाया। दमकल कर्मियों के मुताबिक वार्ड में धुआं भरा था,वहीं बड़ी गाड़ी को घटनास्थल तक ले जाने में दिक्कत हुई तो छोटी गाड़ी लासी गौ।

O फायर अलार्म नहीं बजा

मेडिकल कॉलेज में आग पर वहां का फायर अलार्म नहीं बजा। कहा जा रहा है कि अलार्म बजता तो शायद इतना बड़ा हादसा न होता। वहीं वार्ड में लगे फायर से बचाव के उपकरण भी किसी काम नहीं आए। कानपुर एडीजी आलोक सिंह ने बताया, झांसी मेडिकल कॉलेज के पीडियाड्रिक वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत की पुष्टि की गई है। 37 बच्चों को बचा कर निकाला गया है। अब वार्ड के अंदर कोई बच्चा नहीं है। आग पर काबू पाने की कोशिश हो रही है। आग का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।

O सीएम, डिप्टी सीएम ने दुख जताया

झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने के बाद हुई 10 नवजात की मौत के मामले में सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया। सीएम योगी ने घटना की दुख जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, झांसी मेडिकल कॉलेज में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक भी शनिवार को मौके पर पहुंचे।घटना की जांच की जा रही है।

TTN ब्रेकिंग: तीन शव मिलने के बाद मणिपुर के 7 जिलों में इंटरनेट बंद, 5 जिलों में कर्फ्यू, मंत्रियों -विधायकों के घर तोड़फोड़-आगजनी

TTN Desk

मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को जिरिबाम जिले में तीन लोगों के शव मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। घटना के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए और मणिपुर सरकार के दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घरों की घेराबंदी की। शुक्रवार को एक महिला और दो बच्चों के शव जिरी नदी में बहते मिले थे। इसके बाद से राज्य के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जो अब हिंसक हो गया है।

O 6 विधायकों के घर पर हमला


मैतेई समुदाय के लोगों ने इंफाल में छह विधायकों के घर हमला किया। प्रदर्शनकारियों ने यहां पथराव और आगजनी की। इंफाल में टायर जलाकर सड़कों को ब्लॉक किया।

दरअसल, 11 नवंबर को वर्दी पहने हथियारबंद उग्रवादियों ने बोरोब्रेका थाना परिसर और सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया था। इसमें 10 उग्रवादी मारे गए थे।

O राहत शिविर से 6 का हुआ अपहरण
इस दौरान मणिपुर के जिरीबाम जिले के बोरोब्रेका थाना परिसर स्थित राहत शिविर से 6 लोगों को अगवा किया गया था। शुक्रवार को मिले तीन शव इन लापता हुए लोगों के बताए जा रहे हैं।

इस बीच शनिवार को इंफाल घाटी के अलग-अलग इलाकों में सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर महिलाएं थीं। उन्होंने इंफाल पश्चिम जिले के क्वाकेथेल इलाके और इंफाल पश्चिम जिले के सागोलबंद तेरा में मुख्य सड़कों को टायर जलाए और मार्ग अवरुद्ध कर दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। पुलिस ने बताया कि मणिपुर के मुख्य बाजार ख्वाइरामबंद में महिला विक्रेताओं ने हत्या के खिलाफ विरोध रैली निकाली। बिष्णुपुर जिले के निंगथौखोंग और इंफाल पूर्वी जिले के लामलोंग में स्थानीय लोग भी हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आए।विरोध प्रदर्शन के चलते मणिपुर के पांच घाटी जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है। जबकि सात जिलों में शनिवार शाम से दो दिन के लिए इंटरनेट बैन कर दिया गया है।

दरअसल, मणिपुर ( Manipur ) में सोमवार को संदिग्ध कुकी उग्रवादियों द्वारा तीन महिलाओं और तीन बच्चों को बंधक बनाया गया था, जिसके बाद जिरीबाम जिले में तनाव बढ़ गया। बंधक बनाए गए तीन बच्चों में एक नवजात और ढाई साल का बच्चा शामिल था। वहीं, तीन महिलाओं में से दो छोटे बच्चों की मां थीं। सभी महिलाएं मणिपुर के मैतेई समुदाय से हैं।

एनकाउंटर: उत्तर अबूझमाड़ में अनेक नक्सली हुए हताहत,5 के शव और हथियार बरामद

TTN Desk

छत्तीसगढ़ स्थित नारायणपुर/कांकेर जिले के उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में आज सुबह 8 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं और बड़ी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए हैं।

उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर संयुक्त पुलिस पार्टी ने सर्चिंग अभियान चलाया था। इस दौरान डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।

मुठभेड़ की जानकारी की जो आधिकारिक जानकारी दी गई है उसके मुताबिक…

– 5 नक्सलियों के शव बरामद
– बड़ी मात्रा में हथियार जब्त
– 2 जवान घायल, उनकी स्थिति सामान्य
– मुठभेड़ अभी भी जारी
– रुक-रुक कर फायरिंग जारी
– सर्च अभियान जारी है

विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जाएगी। यह मुठभेड़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई है और इसके परिणामस्वरूप नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है।

तेलुगु जाति एकता वेदिका का हुआ सम्मेलन,एकजुटता पर दिया गया बल

TTN Desk

पश्चिम बंगाली तेलुगु जाति एकता वेदिका बैनर तले, खड़गपुर में विगत रविवार को बड़ा सम्मेलन किया गया। प्रमुख रूप से भाषा के आधार पर अलग राज्य के लिए 56 दिन आमरण अनशन पर बैठ कर अपना जान देने वाला अमरजीवी श्री पोट्टी श्रीरामुलु जी को श्रद्धांजलि दी गई। ,इन्ही के बदौलत आंध्र प्रदेश अलग राज्य 01 नवंबर 1956 बना ।

O अपनी संस्कृति का संरक्षण करने का आह्वान

इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रदर्शन और अलग अलग राज्यों से आए तेलुगु समाज के वक्ताओं के द्वारा समाज विकास के लिए अपने उद्बोधन में मातृ भाषा और संस्कृति संरक्षण का संकल्प लेने का आह्वान किया गया। एकता बने रहने का संदेश मंच से दिया गया ।
छत्तीसगढ़ तेलुगु महासंघम के सभी कार्यकारिणी ने भी खड़गपुर आयोजन में भागीदारी देते हुए कहा कि ऐसा कार्यक्रम हर साल अलग अलग राज्य में किया जाना चाहिए जिससे कि प्रवासी आंध्र समाज के सदस्यों की समस्याओं के बारे में चर्चा करके उसका निदान हो सके।

O सम्मेलन में छत्तीसगढ़ से ये हुए शामिल

इस सम्मेलन में कोरबा से पि. आदिनारायण , भिलाई से बी. तुलसी राव , रायपुर से एस.गणेश , डी. ईश्वर राव , जे.श्रीनिवास राव ,
सी एच . भीमा राव , बिलासपुर से बी. वेणुगोपाल राव , डी.कृष्ण राव , वी.रवि कुमार जी. जी. वी.प्रसाद राव , वी. मधुसूदन कुमार , उपस्थित रहे ।

आंध्र समाज स्कूल में हुआ रंगारंग बाल मेला: बच्चों ने बनाए बेहतरीन प्रोजेक्ट एवं स्वादिष्ट व्यंजन

बिलासपुर ।

आंध्रा समाज के द्वारा संचालित आंध्रा समाज कन्या ऊ मां विद्यालय हिन्दी व अंग्रेज़ी मध्यम रेलवे परिक्षेत्र बिलासपुर में शनिवार को सुबह 9.00 बजे बाल दिवस की उपलक्ष पर बाल मेला का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूहीना तुफैल खान मंडल कार्मिक अधिकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर, यू शिव शंकर राव, सह सचिव रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर, डा शिवम अरुण पटनायक डायरेक्टर अमेठी विश्वविद्यालय रायपुर,
इस बालमेला आयोजन में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती देवी की छाया चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर इस बाल मेला का शुभारंभ किया गया
मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण पटनायक ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य है स्कूल में प्राथमिक शिक्षा के साथ-साथ तहजीब की भी शिक्षा देने की जीवन में आवश्यकता है क्योंकि शिक्षा तो हर कोई ग्रहण कर लेता है और उच्च पदों पर आसीन होकर नौकरी करते हैं लेकिन जब तक अपने आचार विचार व्यवहार में तहजीब होगी तो हम अच्छा से दूसरों को आकर्षित करते हुए मानव सेवा कर सकते हैं मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है। उन्होंने अपने बाल जीवन काल से लेकर आज जो अमेटी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर के पद पर हैं अपना जीवन संघर्ष
के बारे में बताएं और मेहनत से कभी पीछे नहीं हटने की प्रेरणा दी है।
मुख्य अतिथि रूहीना खान मैडम ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के प्रति निडर होकर पढ़ाई करना चाहिए जो हमको समझ में नहीं आता टीचर से बार-बार पूछ कर अध्ययन करने की आवश्यकता है हमें संकोच नहीं करना पढ़ाई से डरना नहीं है तभी हम अच्छे से शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। शिक्षा ही हमारे जीवन को आगे बढ़ता है आज मैं जिस मुकाम पर हूं शिक्षा के बल पर हूं जीवन में कोई चीज़ नामुमकिन नहीं होता हमारी लगन और मेहनत से हर कार्य को
मुमकिन कर सकते है। अच्छे से बच्चों को पढ़ने की प्रेरणा दी है।
आज के कार्यक्रम में आंध्र समाज स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष एन वी रमन मूर्ति सचिव श्रीनिवास राव रमेश बाबू डी एन राव मधु बाबू आदि ने मुख्य अतिथियों को बाल मेला की एक से बढ़कर एक बच्चों के द्वारा तैयार किया गया प्रोजेक्ट दिखाएं एवं बाल मेला में बच्चों के द्वारा बनाया गया स्वादिष्ट व्यंजन भी खिलाएं मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधन वर्ग एवं शिक्षकों की प्रशंसा की है।
इस आयोजन को मुख्य रूप से प्रिंसिपल आर रामम,श्रीमती क्लारा पिल्लई,श्रीमती आर वर लक्ष्मी, बी यू बी रेड्डी, एम वी एम सत्यनारायण, विजय लक्ष्मी, सी विमला, एस सुजाता, अनिता, पुर्थी धर, राजेश सिंह सी एच दयामानी, अनिता बोरके, पी वी रजनी, सत्यप्रसाद डी लक्ष्मी, इंद्र दत्त तिवारी सुनिता,मिटा, जोस्तना,सुनीता चन्द्र कर,राजू बेबी, वाई वी स्वामी आदि उपस्थित रहे।

उत्तर क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेलकूद का समापन

कटघोरा ( शिवशंकर जायसवाल )इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत संचालित कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में दिनांक 14 नवंबर से 16 नवंबर तक तीन दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय अंतर कृषि महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ एस एस सेंगर निर्देशक शिक्षक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवं अति विशिष्ट अतिथि के निर्माम, कुलसचिव इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रहे।विशिष्ट अतिथियों में डॉ ए के सिन्हा अधिष्ठाता आरएमडी कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर, डॉ एके गुप्ता, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय कोरिया, डॉ एस के उपाध्यक्ष प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र कोरबा के आर टंडन क्रीड़ा अधिकारी जिला कोरबा रहे।

मुख्य अतिथि डॉ एस एस सेंगर ने बताया कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, और जब कभी भी कोई काम करते बोर हो जाते हैं या ऊब जाते हैं तब खेलकूद ही होता है ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम उद्बोधन अध्यक्ष के रूप में पोर्ते अधिष्ठाता ने कहा कि कृषि महाविद्यालय कोरबा एक नया स्थापित महाविद्यालय है ।
मा. कुलपति डा गिरीश चंदेल, अधिष्ठाता कृषि छात्र कल्याण डॉ एस के शर्मा ई गा कृषि विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जी के निर्माम रजिस्टर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने बताया कि अपने स्कूली जीवन के दौरान वे भी खेलकूद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे ।
अंत में अतिथियों के द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ी जिन्होंने पदक जीता था उनको मोमेंटो, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । एवं भविष्य में हर क्षेत्र में उन्नति करने हेतु आशीर्वाद भी प्रदान किया गया 10 महाविद्यालय से आए छात्रों में खिलाड़ियों में सर्वाधिक मेडल आर एमडी कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर के द्वारा पाया गया अन्य महाविद्यालयों के छात्रों का भी प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है कार्यक्रम के सुचारू एवं सफल क्रियान्वयन का कार्य क्रीड़ा सचिव डॉ चंद्रेश कुमार धुर्वे,श्री योगेंद्र सिंह , डॉ डी के चौधरी, डॉ आशीष केरकेट्टा,डॉ भारद्वाज, डॉ आकांक्षा पांडे, डॉ साधना साहा डॉ दुष्यंत कौशिक, डॉ प्रियल पांडे, डॉ वी एन गौतम तथा समस्त स्टाफ रहे एवं कार्यक्रम की सफलता का श्रेय सबसे ज्यादा कृषि महाविद्यालय के वॉलिंटियर्स एवं छात्र-छात्राओं को दिया गया।

श्रमवीर हमारे प्रदेश के रीढ की हड्डी, इनसे ही हमारा राज्य प्रगतिशील : श्रम मंत्री  देवांगन

O 46 करोड़ 60 लाख 53 हजार 993 रूपए डीबीटी के माध्यम से 85,026 श्रमिक हितग्राहियों के खाते में अंतरित

O श्रमेव जयते पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर 0771-3505050 से लाभ उठाने की अपील की

O कोरबा में प्रदेश स्तरीय वृहद श्रमिका सम्मेलन का किया गया आयोजन

कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री श्र लखन लाल देवांगन की मुख्य आतिथ्य में कोरबा शहर के प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल, असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल एवं श्रम कल्याण मंडल अंतर्गत संचालित 17 विभिन्न योजनाओं के 85,026 श्रमिक हितग्राहियों को 46 करोड़ 60 लाख 53 हजार 993 रूपए डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में सीधे अंतरित की गई।
श्रम मंत्री श्री देवांगन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमवीर हमारे प्रदेश के रीढ की हड्डी है, इनके निरंतर श्रम से ही हमारा राज्य प्रगतिशील है। उन्होंने कहा कि श्रमवीरों के सच्चे सम्मान के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में श्रमिकों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है। जिनके बेहतर क्रियान्वयन से श्रमिक को लाभ मिल रहा है। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्ग के हितों के विकास के दृढ़ संकल्पित है। राज्य सरकार द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में सुशासन और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। अब सरकार एवं श्रमिकों के बीच कोई बिचौलिया नहीं रह गया है। श्रमिकों को उनके हित की राशि अब सीधे उनके बैंक खातों में मिल रही है।

O विश्वकर्मा जयंती पर दिए थे 235 करोड़

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विभिन्न योजनांतर्गत 235 करोड़ की सहायता राशि श्रमिकों को प्रदान की गई थी। अनेक सामग्री का वितरण भी किया गया था। आज भी श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई है। जिसका सीधा लाभ श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को मिलेगा।

O कोरबा में श्रमिकों को मिलता है 5 रुपए में भोजन

मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि कोरबा श्रमिक बाहुल्य जिला है। यहां बाल्को, एनटीपीसी एसईसीएल जैसे अनेक संयंत्र स्थापित है। जहां कार्य करने वाले श्रमिकों की बहुलता है। इन मेहनतकश श्रमिकों के हित में वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना संचालित है। जहां श्रमिकों को 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलता है। इसे पूरे राज्य में संचालित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

O नई उद्योग नीति से युवाओं को मिलेगा रोजगार

उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग अंतर्गत लागू नई औद्योगिक नीति में अनुदान की व्यवस्था से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। श्रम मंत्री ने सम्मेलन में पड़ोसी जिलों से आए श्रमिकों का अभिवादन करते हुए कहा कि आप सभी को विभागीय योजनाओं से लाभांवित करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है, आप सभी इसका लाभ उठाएं। साथ ही विभागीय प्रदर्शनी में जाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें एवं योजनाओं से जुड़कर लाभ लें। उन्होंने बताया कि श्रमिकों की समस्या-शिकायतों के समाधान एवं सहायता के लिए श्रमेव जयते पोर्टल लागू की गई है। जिसका हेल्पलाइन नंबर 0771-3505050 है। उन्होंने श्रमिकों से हेल्पलाइन नंबर साझा करते हुए कहा कि आपकी समस्या व शिकायतों का इसके माध्यम से समाधान किया जाएगा।

O श्रमिकों के बिना विकास अकल्पनीय

इस अवसर पर विधायक कटघोरा श्र प्रेमचंद पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूमि में श्रमिकों का योगदान अहम है। उनके बिना विकास की परिकल्पना भी संभव नही है। उन्होंने कहा कि श्रमवीरों एवं उनके परिवार के हित में सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की गई है। उन्होंने श्रमिकों को इन योजनाओं की जानकारी रखने एवं उनका लाभ उठाने के किये कहा।

O श्रमिक न हो तो थम जाएगी विकास की घूरी,कोरबा के कार्यकाल को याद किया प्रभारी सचिव ने

प्रभारी सचिव श्रीमती मंगई डी ने कहा कि देश की तरक्की में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान है। उनके सहयोग के बिना विकास की धुरी थम जाएगी। श्रम वीरों के कल्याण के लिए विभाग द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका उन्हें लाभ दिलाने जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। प्रभारी सचिव ने कहा कि कोरबा से उनका पुराना रिश्ता रहा है। उनके शासकीय सेवा की शुरुआत कोरबा जिले से हुई है। वह यहां सहायक कलेक्टर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के रूप में अपनी सेवा दे चुकी है। आज लगभग 15 वर्ष बाद पुनः कोरबा आकर प्रसन्नता हो रही है।

उन्होंने बताया कि श्रमिक परिवार के मेधावी बच्चों के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना प्रारम्भ की गई है। जहां ऐसे परिवार के मेधावी छात्रों का प्रदेश के उत्कृष्ट विद्यालयों में निःशुल्क अध्ययन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को अनेक योजनाओं का लाभ दिलाने शिविर लगाई गई है। जहां उनका श्रमिक पंजीयन, स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाई वितरण भी किया जा रहा है। उन्होंने सभी से शिविरों का लाभ लेने का आग्रह किया।

O शासन की योजनाओं से श्रमिक ही नहीं उनके परिवार भी लाभान्वित:कलेक्टर

कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि उर्जाधानी कोरबा में माइंस एवं संयंत्र दोनों संचालित है। जहां बड़ी संख्या में श्रमिक जीविकोपार्जन करते है। राज्य शासन के मंशानुसार श्रमिक परिवारों को लाभान्वित करने हेतु श्रम विभाग की सभी योजनाओं का प्रशासन द्वारा बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। जमीनी स्तर पर इन योजनाओं का लाभ समाज के कमजोर लोगों तक पहुंचाने जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर कार्य किया जा रहा है। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। सम्मेलन को नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम हितानंद अग्रवाल, पार्षद नरेंद्र देवांगन ने भी संबोधित किया और योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

O स्टॉल के माध्यम से योजनाओं की दी गई जानकारी


सम्मेलन स्थल पर छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिको हेतु संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था। जिसमे स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाई वितरण, कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं के तहत लागू स्कीम, श्रम पंजीयन, प्रधानमंत्री आवास, महतारी जतन, दिव्यांग सहायता, बच्चों हेतु छात्रवृत्ति जैसे अन्य योजनाओं की जानकारी देकर श्रमिको को लाभांवित किया गया। स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। विभाग द्वारा शासन की योजनाओं पर आधारित जनमन, सुशासन के नवीन आयाम, उदित छत्तीसगढ़, रोजगार नियोजन जैसे अनेक पत्रिकाओं, ब्रोसर पाम्पलेट का वितरण भी किया गया।

O सोनू भाटिया टीम ने दी मोहक प्रस्तुति

अंचल के सुप्रसिद्ध भक्ति गायक सोनू भाटिया और उनकी टीम ने मंच से भक्ति गीतों की आकर्षक जीवंत झांकियों के साथ प्रस्तुति दी,जिसे खूब सराह गया।

बलरामपुर ट्रिपल मर्डर:मुख्तार अंसारी ने सोते वक्त किया प्रहार, लव अफेयर के चलते चली गयी मां ,बेटी और बेटे की जान…

 

TTN Desk

छत्तीसगढ़ बलरामपुर से लगे दहेजवार गांव स्थित खेत में शुक्रवार की सुबह 3 नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई थी। तीनों नरकंकालों की पहचान कुसमी के वार्ड क्रमांक 1 कुम्हारपारा निवासी सूरजदेव ठाकुर की 35 वर्षीय पत्नी कौशल्या ठाकुर, 17 वर्षीय बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर व 5 वर्षीय बेटे मिंटू ठाकुर के रूप में हुई थी। तीनों की हत्या झारखंड के ग्राम बरगढ़ निवासी मुख्तार अंसारी ने की थी।

O कॉल डिटेल और चैट रिकॉर्ड से मामला हुआ साफ

बताया जा रहा है कि मुख्तार के छोटे भाई आरिफ अंसारी का कुसमी निवासी नाबालिग से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उनके प्रेम इसकी पुष्टि दोनों के बीच हुए चैट व कॉल से सामने आई है। और इस वजह से वह घर पर पैसे नहीं भेजता था। जिसके बाद अंसारी के बड़े भाई ने नाबालिग प्रेमिका, उसकी मां व मासूम भाई को कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर दी थी।

मुख्तार का मानना था कि इसी वजह से उसका भाई घर पर रुपए नहीं भेज रहा है, जबकि उसके पिता का इलाज कराना था। इसी रंजिशवश उसने छोटे भाई की नाबालिग प्रेमिका, उसकी मां व मासूम भाई मिंटू को 27 सितंबर की दोपहर कुसमी बाजार से अपने साथ ले गया।

चूंकि झाडफ़ूंक के कारण वह भी अपने भाई के साथ उनके घर गया था। इस वजह से तीनों उसके साथ चले गए थे। तीनों को लेकर वह ग्राम दहेजवार स्थित नरकंकाल मिलने वाले स्थान के पास बनी एक झोपड़ी में पहुंचा। बताया जा रहा है कि यहां किसी का आना-जाना नहीं था। मुख्तार ने कुल्हाड़ी से तीनों के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से पर ताबड़तोड़ प्रहार कर मार डाला। फिर उनके शव को बहते पानी वाले खेत में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्तार अंसारी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अब तक मामला का विस्तृत खुलासा नहीं किया है।

________इसे भी पढ़ें _________

 

छत्तीसगढ़:फ्लाइएश ब्रिक्स बन्द प्लांट में बिखरी मिली तीन खोपड़ी और हड्डियां, लापता बच्चों और महिला के पति से करवाएंगे शिनाख्त

छत्तीसगढ़:फ्लाइएश ब्रिक्स बन्द प्लांट में बिखरी मिली तीन खोपड़ी और हड्डियां, लापता बच्चों और महिला के पति से करवाएंगे शिनाख्त

कटघोरा को मिलेगी नई सुविधा:18 को शुरू होगा अंचल के प्रसिद्ध एनकेएच ग्रुप का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल,स्वास्थ्य मंत्री,उद्योग मंत्री करेंगे उद्घाटन

 

O स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल होंगे मुख्य अतिथि,उद्योग मंत्री देवांगन करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता,अतिथि होंगे अनेक विशिष्टजन

0 कटघोरा,पाली, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक ही नहीं पड़ोसी जिलों के लोगों को भी मिलेगी विशेषज्ञ उपचार सुविधा

 

कोरबा।जिला का पहला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रारंभ करने वाले एन के एच ग्रुप द्वारा अंचल में निरंतर आधुनिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।ग्रुप का पांचवां हॉस्पिटल कटघोरा ब्लॉक मुख्यालय में 18 नोबेट को शुरू होने जा रहा है।

कोरबा जिलावासियों को बेहतर और महानगरीय तर्ज पर उपचार सुविधा उपलब्ध करा रहा रहे एनकेएच ग्रुप द्वारा एनकेएच, मल्टीस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल (कटघोरा) का शुभारंभ 18 नवंबर से किया जा रहा है।

सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के हाथों पुराना कटघोरा-बिलासपुर मार्ग (ओल्ड रोड) में कटघोरा ब्रांच मल्टीस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया जाएगा। शुभारम्भ अवसर पर उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन,कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर, तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम, पूर्व विधायक रामदयाल उइके, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ. राजीव सिंह, मंडल अध्यक्ष धन्नू दुबे, नगर पालिका कटघोरा अध्यक्ष रतन मित्तल, उपाध्यक्ष बजरंग पटेल सहित कटघोरा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

0 कटघोरा है इस अंचल का प्रमुख केंद्र

कटघोरा में एनकेएच हॉस्पिटल प्रारम्भ हो जाने से कटघोरा सहित इसके आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को नजदीक में ही हर तरह की बेहतर चिकित्सा सुविधा एक ही छत के नीचे मिल सकेगी। अक्सर देखा गया है कि कटघोरा से लेकर जिले के दूरस्थ इलाके से मरीजों को जिला मुख्यालय तक आने में काफी समय लग जाता है और इस बीच उन्हें जो त्वरित उपचार लाभ मिलना चाहिए, वह बाधित होता है। इस तरह की समस्या के मद्देनजर कटघोरा जो कि, पाली, पोड़ी-उपरोड़ा व आसपास के लोगों के लिए एक केंद्र बिंदु भी है, इसलिए यहां सर्वसुविधायुक्त मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की ब्रांच प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।

O 20 वर्षों से निरंतर एन के एच के हॉस्पिटल दे रहे है उत्कृष्ट सेवा

हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने कहा कि वे पिछले 20 वर्षों से भी अधिक समय से रोगियों की सेवा में लगे हैं। दुर्घटना के दौरान हड्डी के साथ सिर में गंभीर चोट होने पर मरीज को बिलासपुर या रायपुर भेजा जाता था। दिल का दौरा पड़ने से समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण कई मरीज दम तोड़ देते थे, लेकिन अब कोरबा में ही हृदय रोग के उपचार के सुविधा, जांच व ऑपरेशन की सुविधा मिल जाने से काफी लाभ शहर व जिला वासियों को मिल रहा है। मरीजों की इलाज के अभाव में असामयिक मौत न हो, इस उद्देश्य से एनकेएच ग्रुप द्वारा कोरबा सुपरस्पेशलिटी (एनएबीएच से मान्यता प्राप्त) के साथ-साथ चाम्पा, जमनीपाली व बालको के बाद अब कटघोरा में हॉस्पिटल की शुरूआत की जा रही है। एनकेएच, मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल,(कटघोरा) में स्त्री एवं प्रसूति, जनरल सर्जन , जनरल मेडिसिन , शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों को एक छत के नीचे 24 घंटे सातों दिन रोगियों की सेवा के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इमरजेंसी सेवा भी यहां उपलब्ध रहेगी। बहुत जल्द ही इस अस्पताल में कई अन्य आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं भी उपलब्ध हो जाएंगी।

Recent News