TTN Desk
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले यानि मंगलवार (19 नवंबर) को राज्य में एक नए विवाद ने जन्म लिया है। बहुजन विकास आघाडी ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पालघर के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में एक होटल के बाहर बहुजन विकास आघडी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। बीवीए कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े पांच करोड़ रुपये लेकर बांटने आए थे। लेकिन महासचिव ने इस आरोपों को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि- यह पैसे उनके नहीं थे। साथ ही, उन्होंने पुलिस और चुनाव आयोग (इलेक्शन कमीशन) को इस मामले की जांच के लिए भी कहा है।
O तावड़े को उद्धव ने घेरा
शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने इस मामले पर तावड़े को जमकर घेरा है। ठाकरे ने कहा कि मेरे बैग की चेकिंग हुई थी, उससे कुछ नहीं मिला। लेकिन बीजेपी नेता के पास से पैसे मिले हैं। आपको बता दें कि, इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
O कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
विपक्ष दल कांग्रेस ने बीजेपी को लपेटे में लेते हुए कहा- BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं। विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे। ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया। पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं। इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
O होटल से चुनाव आयोग n बरामद किए 2 करोड़, शिंदे गुट के नेता जयंत साठे का था कमरा
इधर
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. वोटर्स को लुभाने के लिए हर पार्टी जी तोड़ मेहनत कर रही है. एक तरफ महाविकास अघाड़ी चुनाव से पहले ही अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही है. वहीं महायुति गठबंधन को राज्य में सरकार बनाने का पूरा भरोसा है. महायुति में एकनाथ शिंदे की पार्टी, अजित पवार की एनसीपी और बीजेपी शामिल है.