‘remove china apps’ के कुछ ही घंटो में हुए 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स, #boycottChina का असर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकल पे वोकल वाले आहवान के बाद देश में #BycottChina हैशटैग हर सोशल मीडिया पे वायरल हो रहा है। जिसके तहत लोग चीन में बनी ऐप्स का विरोध कर रहे हैं। और उन्हें अपने स्मार्टफोन से unistall करने की बात कर रहे हैं।

इसी कड़ी में एक ऐप ‘ Remove china apps ‘ का धड़ल्ले से इस्तमाल हो रहा है। और कुछ ही घंटो में playstore में इसके 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स रिकॉर्ड किए गए। यह ऐप दावा करता है कि ये आपके स्मार्टफोन में मौजूद हर ऐप को स्कैन कर के आपको जानकारी देता है कि आप कौन कौन से चाईनीज ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं जिन्हे आप unistall कर सकते हैं।

हांलांकि एक न्यूज़ यह भी है कि यह ऐप सिर्फ सतही रूप से काम करता है और कुछ गिने चुने मशहूर ऐप्स की ही पहचान कर सकता है जो चाइना based हैं।