कवियत्री अंजना सिंह को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि,हुआ सम्मान

 

कोरबा | वरिष्ठ कवियत्री अंजना सिंह को  मैजिक & आर्ट्स यूनिवर्सिटी फ़रीदाबाद नई दिल्ली द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाज़ा गया है.

द कैसल ऑफ आर्ट थिएटर दशमेष प्लाज़ा में आयोजित दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. रामावतार शर्मा के मुख्य आतिथ्य व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. सतीश कुमार, मेवाड़ विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक डॉ. एस के रोहेला के विशिष्ट आथित्य में हुए समारोह में श्रीमती सिंह को डॉक्टरेट की उपाधि मिली.अंजना सिंह गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा सम्मानित हो चुकी है।वहीं सामाजिक सेवाभावी कार्यों में भी उनकी सदैव सक्रिय सहभागिता रही है।