हिन्दुस्तान से दूर हिन्दुस्तान का नाम रोशन करता एक हिंदुस्तानी, पढ़े इंडियन अमेरिकन राहुल दुबे की पूरी कहानी :

नई दिल्ली। राहुल दुबे जो पिछले 17 साल से अमेरिका में रह रहे हैं, ने पिछले दिनों करीब 70 प्रोटेस्टर्स के लिए अपने घर के दरवाजे खोल दिए। ऐसा करके वह लोगों के साथ साथ अमेरिकन मीडिया में भी चर्चा का विषय बने हुए हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों जॉर्ज फ्लोयड नाम के एक अफ्रीकन अमेरिकन व्यक्ति की पुलिस की लापरवाही के कारण कस्टडी में लेने के दौरान मौत हो गई थी। जिससे अमेरिकन इतिहास के पिछले कुछ वर्षों में सबसे बड़े सिविल प्रोटेस्ट का जन्म हुआ है। लोग हर तरफ सड़कों पर व्हाइट हाउस के सामने पुलिस बर्बरता का विरोध कर रहे हैं।

ऐसे में उन्हीं में से कुछ प्रोटेस्टर्स को अपने घर में पनाह देकर राहुल ने एक बहुत ही मानवीय और सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया है।