हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आप का गठबंधन की उम्मीदों को उस समय झटका लगा, जब आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. दोनों दल पिछले कई दिनों से समझौते को लेकर बातचीत कर रहे थे. इसके लिए कई दौर की बातचीत हुई थी. आम आदमी पार्टी ने समझौते के लिए आज तक की समय सीमा दी थी. कोई पहल होता न देख आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. दोनों की बातचीत सीट बंटवारे को लेकर टूटी है. कांग्रेस का हरियाणा के लिए समाजवादी पार्टी से भी बातचीत चल रही है.
तीन दौर की बातचीत के बाद कांग्रेस आप को पांच सीटें देने को लेकर सहमत नजर आ रही थी. लेकिन आप अधिक सीटों की मांग को लेकर अड़ी हुई थी. हरियाणा आप के अध्यक्ष डॉक्टर सुशील गुप्ता ने सुबह ही कह दिया था कि अगर आज समझौते का ऐलान नहीं हुआ तो वे अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे. कुछ इसी तरह की बात आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने भी की थी. उनका कहना था कि पर्चा भरने की अंतिम तारीख 12 सितंबर हैं, ऐसे में बहुत अधिक समय तक इंतजार नहीं कर सकते हैं.