देश के सभी हिस्सों में बढ़ते कोरोना मरीजों की स्थिति को देखते हुए अभिभावक छात्र और शिक्षक सभी असमंजस की स्थिति में थे। ऐसे में एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 15 अगस्त 2020 के बाद स्कूल और कॉलेज खोल दिए जाएंगे।
पोखरियाल ने स्पष्ट किया कि फिलहाल उनका ध्यान पिछली कक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने में लगा हुआ है। नए सेशन का प्रारंभ देश की उस समय की स्थितियों का जायजा लेकर ही किया जाएगा।