साल के आखिर तक चीन में तैयार हो सकता है corona वाइरस का टीका, पढ़ें डीटेल्स :

वायरस के लिए 100 से अधिक टीके विश्व स्तर पर विकसित किए जा रहे हैं, और चीन में पांच टीके विकसित और परीक्षित किए जा रहे हैं। 

नई दिल्ली। चीन की एक सरकारी संस्था ने घोषणा की है कि देश में बनाया जा रहा कोरोना वाइरस का टीका साल के अंत तक इस्तेमाल के लिए तैयार होगा। यह टीका Wuhan Biological Products Research Institute और Beijing Biological Products Research Institute के द्वारा मिल के विकसित किया जा रहा है। और इसने मानव परीक्षण के दो चरणों को सफलता पूर्वक पार कर लिया है। चीन की राज्य अधिग्रहीत संस्था STATE OWNED ASSETS SUPER VISION AND ADMINISTRATION COMMISION (SASAC) ने अपने WeChat अकाउंट में यह जानकारी दी।