उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा भड़कने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को हिरासत में लिया है। आरोप है कि जफर अली ने सर्वे वाले दिन से पूर्व वाली रात लोगों को जमकर भड़काया था और अगले दिन जब हिंसा शुरू हुई तो लोगों को शांत करने का दिखावा करने लगे।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि, पुलिस ने जफर अली के खिलाफ कई सबूत मिलने के बाद अपनी कार्रवाई की है। ये भी पता चला है कि हिरासत में लिए जाने से पहले जफर अली प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सारा ठीकरा एसडीएम पर फोड़ रहे थे। लोगों को बताया जा रहा था कि मस्जिद में खुदाई हो रही है।
O सदर से पुलिस ने कहा आपका रोल है गड़बड़
पुलिस एक्शन और गिरफ्तारी पर शाही जामा मस्जिद के सदर (अध्यक्ष) जफर अली ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई के वक्त पूछा कि मेरा क्या कसूर है, मुझे क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है. इस पर पुलिस ने कहा, “आरोप ये है कि आपका रोल गड़बड़ है, इसलिए हिरासत में ले रहे हैं.उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि शाही जामा मस्जिद के सदर को साक्ष्य के आधार पर हिरासत में लिया गया है.
O सपा सांसद पर दर्ज हुआ मुकदमा
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने मीडिया को बताया कि हिंसा में घायल सब इंस्पेक्टर एकता चौकी प्रभारी दीपक राठी ने 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सोहेल इकबाल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इन लोगों पर भीड़ को भड़काने का आरोप है.
O 25 की हो चुकी गिरफ्तारी
बता दें कि संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर हमले के मामले में अब तक 800 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। वहीं 25 लोग गिरफ्तार बताए जा रहे हैं। लोगों को अफवाहों से बचाने के लिए क्षेत्र में इंटरनेट की सेवाएँ हर जगह बंद हैं। स्थिति संभालने के लिए प्रभावित इलाके में 30 से ज्यादा थानों की पुलिस तैनात की गई है। घटना में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है।
O अब तक 7 एफ आई आर
पुलिस ने हिंसा से जुड़े मामले में 7 एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें 6 नामजद और 2500 से ज्यादा अज्ञात हैं। अब तक 25 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। हिंसा में जिन 4 युवकों की जान गई, पोस्टमॉर्टम के बाद देर रात ही सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
O इंटरनेट बैन को आगे बढ़ाया
एसपी ने बताया कि संभल तहसील में इंटरनेट बैन को एक दिन के लिए बढ़ाया जा रहा है। कल यानी मंगलवार को भी इंटरनेट बंद रहेगा। सभी स्कूल आज बंद रहेंगे। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने एक दिसंबर तक संभल जिले में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। संभल पुलिस ने हिंसा से जुड़े उपद्रवियों के पहली बार फुटेज जारी किए हैं।