भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माता की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभी उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। सिंधिया और उनकी माता को बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लॉक डाउन के बाद से सिंधिया दिल्ली स्थित अपने आवास में ही है।