रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल में लगी आग,दमकल और पुलिस पहुंची

रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर के तीसरे माले में स्थित ऑपरेशन थिएटर में अब से कुछ देर पहले  आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग ऑपरेशन थियेटर में लगी है। ऑपरेशन थियेटर के अंदर से धुआ निकलता देख मरीजों और डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़िया और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।याद रहे दो साल पहले इसी हॉस्पिटल के एक्सरे रूम में भी आग लग गई थी।