रायपुर. नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की अफवाह फैली थी. इस मामले में अनिमेष मंडल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. अब इस केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बम होने की अफवाह उड़ाने का जिन पर आरोप लगा कर रायपुर पुलिस ने जेल भेज दिया दरअसल वह एक आईबी के अधिकारी होना जांच में साफ हुआ है. डिप्टी सेंट्रेल इंटेलिजेंस के पद पर अनिमेष मंडल पदस्थ है. उन्हें बम की झूठी सूचना देने के आरोप में 14 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. अनिमेष मंडल उस दिन उसी फ्लाइट से नागपुर से कोलकाता जा रहे थे. उन्हें आईबी से सूचना मिली थी कि उस फ्लाइट में बम हो सकता है.उन्होंने ये बात एक क्रू मेंबर से कही और उसके बाद हंगामा हो गया।फ्लाइट की आपात लैंडिंग रायपुर में हुई और आननफानन में जांच में जब बम की बात कोरी अफवाह निकली तो अनिमेष मंडल को ही पुलिस ने अफवाह फैलाने का दोषी मान गिरफ्तार कर कर कोर्ट पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
O ऐसे मामले की सुनवाई अधिकार वाली कोर्ट रायपुर में नहीं
रायपुर में इस तरह के मामले की सुनवाई स्पेशल कोर्ट में होती है, लेकिन पैरवी करने के लिए कोर्ट नहीं होने के कारण इस मामले की सुनवाई नहीं हो पा रही है। आईबी अधिकारी अनिमेष रायपुर की जेल में बंद है। अनिमेष के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि हाइकोर्ट स्पेशल कोर्ट की गठन करेगा, जिसके बाद सुनवाई होगी।
O उन्होंने सचेत किया और उन्हें ही….
अनिमेष मंडल के वकील फैजल रिजवी ने कहा कि इस मामले में पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गलती की है। उन्होंने कहा कि जब फ्लाइट ने उड़ान भरी थी, तब अनिमेष मंडल को इनपुट मिला था कि फ्लाइट में बम हो सकता है। सूचना के बाद रायपुर में फ्लाइट की जांच की गई, लेकिन बम नहीं मिला।
O पुलिस ने कुछ सुना ही नहीं और हो गई जेल
वकील ने बताया कि मामले में माना थाना पुलिस एक्टिव हुई। झूठी खबर फैलाने और प्लेन को लैंडिंग करवाने के लिए अनिमेष को गिरफ्तार किया गया। अनिमेष मंडल ने बताया कि उसने पुलिस को अपना आईडी कार्ड भी दिखाया था। उसके बाद भी पुलिस ने बिना तफ्तीश किए अरेस्ट करके कोर्ट में पेश कर दिया।
O पत्नी ने दस्तावेज दिखाए तब हुआ खुलासा
उन्होंने बताया कि जब अनिमेष की पत्नी रायपुर आई तो वो सारी जानकारी, अनिमेष का नियुक्ति पत्र और सैलरी स्लिप लेकर आई। यहां विशेष कोर्ट नहीं होने के कारण कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी।