ये आंसू भारी पड़ेंगे…मेरे बीमार, बुजुर्ग पिता को दे रहे गाली, प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं सीएम आतिशी

TTN Desk

नई दिल्ली।बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी और फिर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर दिए विवादित बयान पर विवाद गहराता जा रहा है. आज सीएम आतिशी, रमेश बिधूड़ी के उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर संवाददाता सम्मेलन के दौरान रो पड़ीं.

आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी के आंसू बीजेपी वालों को भारी पड़ेंगे. बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने आतिशी और उनके पिताजी को गालियां देकर दिल्ली की जनता का अपमान किया है. बिधूड़ी अपने काम के आधार पर वोट मांगें, वो आतिशी के बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर क्यों वोट मांग रहे हैं.

O पहले प्रियंका अब आतिशी पर बिधूड़ी की विवादित टिप्पणी

भाजपा नेता बिधूड़ी के प्रियंका गांधी पर दिए गए विवादित बयान की हर तरह आलोचना हो रही थी. इसी बीच उनका दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी पर एक और विवादित बयान सामने आ गया, जिसमें उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर टिप्पणी की.

O क्या कहा था बिधूड़ी ने

दिल्ली के कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का सरनेम बदलने को लेकर बयान दिया था. एक सभा को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी पहले मार्लेना थीं, अब सिंह हो गईं. उन्होंने अपना पिता ही बदल लिया, ये इनका चरित्र है.