महाराष्ट्र अपडेट : बीजेपी में बैचेनी बढ़ी,विधायक दल की बैठक भी टली,गृह मंत्रालय को ले कर शिंदे का पेंच,शिंदे रात तक लेंगे फैसला

भाजपा-शिवसेना में गृह मंत्रालय को लेकर पेंच:शिंदे आज शाम तक फैसला लेंगे; भाजपा ने CM के लिए फडणवीस का नाम तय किया

O O महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आए 7 दिन बीत चुके हैं। भाजपा, शिवसेना शिंदे और NCP अजित पवार गुट यानी महायुति ने 288 में से 230 सीटें जीतीं, लेकिन अब तक शपथ पर सस्पेंस बना हुआ है।

TTN Desk

इस सबके बीच भाजपा विधायक दल की जो बैठक 1 दिसंबर को होने वाली थी वो भी 3 दिसंबर के लिए टाल दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM का पद लेने को तैयार हो गए हैं, लेकिन वे गृह मंत्रालय पर अड़े हुए हैं। 29 नवंबर को शिंदे दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मुंबई लौटे और सभी कार्यक्रम रद्द कर अपने गांव सातारा निकल गए। आज शाम वे बड़ा फैसला ले सकते हैं।

O बीजेपी में बैचेनी बढ़ी

उम्मीद की जा रही थी कि राज्य में विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से होगा. पिछले तीन-चार दिनों से मुख्यमंत्री पद और गृह मंत्री पद के बीच बंटवारे के कारण सरकार बनाने का जो काम पहले आसान लग रहा था, वह बहुत मुश्किल हो गया है. चूंकि बीजेपी ने अब तक मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान नहीं किया है, तो अब पता चल रहा है कि बीजेपी में बेचैनी काफी बढ़ गई है.

O विभागों को ले कर टकराव

एकनाथ शिंदे अनिच्छा से मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार हुए लेकिन उन्होंने गृह मंत्री पद और कुछ महत्वपूर्ण विभागों की मांग की है. इस बीच एकनाथ शिंदे सतारा स्थित अपने पैतृक गांव डेरे चले गए. इसके चलते महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह टाल दिया गया है. एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय इसलिए चाहते हैं कि स्वतंत्र रूप से निर्णय ले सकें. अन्य कोई पद स्वीकार किया जाता है तो एकनाथ शिंदे को अपने विभाग द्वारा लिए गए निर्णयों की अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री पर निर्भर रहना होगा.

O एनसीपी और शिवसेना को मिल सकता है केंद्र में पद

बीजेपी ने राजस्व, उच्च शिक्षा, कानून, ऊर्जा, ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विभागों पर भी दावा किया है. जबकि अजित पवार को वित्त, योजना, सहयोग और कृषि विभाग मिलने की संभावना है. ऐसे में शहरी विकास, सार्वजनिक कार्य, उद्योग और स्वास्थ्य शिंदे समूह के हिस्से में आ सकते हैं. इसके अलावा शिंदे गुट और अजित गुट को केंद्र में एक-एक मंत्री पद मिल सकता है. इन दो मंत्री पदों के लिए श्रीकांत शिंदे और प्रफुल्ल पटेल पर विचार किया जा सकता है.

O चर्चा में नाम आने के बाद मुरलीधर मोहोल ने क्या कहा…

रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज है कि महाराष्ट्र के लोग पहली बार सांसद बने मुरलीधर मोहोल को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. हालांकि, खुद पुणे सांसद ने इस बात का खंडन करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया.
मुरलीधर मोहोल ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में लिखा, ”सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की चर्चा लगातार हो रही है, जो कि सही खबर नहीं है. हमने बीजेपी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी. हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस हैं. हमारी पार्टी के फैसले सोशल मीडिया से नहीं, बल्कि संसदीय बोर्ड में सर्वसम्मति से लिए जाते हैं. एक बार संसदीय बोर्ड में निर्णय हो जाने के बाद, पार्टी का आखिरी फैसला ही सबके लिए सर्वोच्च होता है. इसलिए सोशल मीडिया पर मेरे नाम की चर्चा निरर्थक है.”