महाकुंभ में आग का तांडव…देखिए तस्वीरों में : गीता प्रेस के शिविर में सिलेंडर विस्फोट से लगी आग,500 टेंट हुए खाक,सीएम योगी ने किया दौरा

00 प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार शाम को बड़ा अग्निकांड हो गया. यहां वाराणसी-प्रयागराज रेलवे पुल के निकट झूंसी क्षेत्र में लगे टेंटों में अचानक धमाका हुआ और आग लग गई. मिनटों में आग की ऊंची लपटों ने सैकड़ों शिविरों को चपेट में ले लिया. आग के साथ सिलेंडर के धमाकों से भी दहशत फैल गई. शिविरों में रह रहे श्रद्धालु सब कुछ छोड़कर वहां से भागे. सायरन गूंजने के बीच वहां फायर ब्रिगेड की टीमें भी पहुंच गईं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. जब यह अग्निकांड हुआ, तब सीएम योगी भी कुंभ क्षेत्र के दौरे पर थे, वो भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया.करीब 500 टेंट जल गए है। लोगों के लाखों के नोट भी जल गए,लोग अपने जलते रुपए किसी तरह बुझाते दिखे।

की

TTN Desk

रविवार को प्रयागराज कुंभ में भीषण हादसा हुआ. महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में एक शिविर में रखे पुआल में आग लग गई. देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई. आग ने कुछ ही देर में 18 शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद वहीं रखे सिलेंडरों में भी धमाका होने लगा. आनन-फानन में मौके पर दमकल विभाग की टीम 15-16 गाड़ियों के साथ पहुंच गई. पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. राहत की यही बात रही की हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. वहीं घटना के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.

O सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग

पुआल से पकड़ी आग से टेंट भी जलने लगा. वहां रखे सिलेंडर में भी आग पकड़ लिया. महाकुंभ नगर के अखाड़ा पुलिस थाना के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया था महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो एलपीजी सिलेंडर फट गए जिससे शिविरों में लगी भीषण आग और भड़क गई. घटना को लेकर पुलिस ने यह भी बताया कि हमें सूचना मिली थी कि सेक्टर 19 में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लग गई. दमकल की गाड़ियां, अग्निशमन प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, प्रयागराज के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे गीता प्रेस के शिविर में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

O गीता गोरखपुर के कैंप में लगी आग

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में आग लगी. यहां से यह कई और कैंपों अपनी चपेट में ली. टेंट के साथ-साथ उसमें रखे कई सामान भी जलकर खाक हो गये. आग से कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक तीन से ज्यादा सिलेंडरों में विस्फोट हुआ है. घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मंत्री एके शर्मा ने गीता प्रेस से जुड़े लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि आग पर 20 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया. घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.