मथुरा रिफाइनरी में ब्लास्ट,मैनेजर सहित 11 झुलसे

Mathura Indian Oil Blast: मथुरा इंडियन ऑयल रिफाइनरी से बड़ा हादसा हो गया है l  मंगलवार शाम रिफाइनरी में ब्लास्ट हो गया l यह ब्लास्ट इतना भयानक था कि उसकी आवाज़ एक किलोमीटर तक सुनाई दी है l इस ब्लास्ट की चपेट में  आकर मैनेजर समेत 11 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं l हादसे के बाद तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ICU में उनका इलाज चल रहा है l

40 दिन बाद शुरू हुआ था प्लांट 

मथुरा के इंडियन ऑयल प्लांट में हुए ब्लास्ट को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसमे बताया जा रहा की वह प्लांट पिछले 40 दिनों से बंद पड़ा था l जिसको आज सब कुछ चेक करने के बाद दोबारा से चालू किया गया था l ब्लास्ट को लेकर अभी तक जो अनुमान लगाया जा रहा है उसमे यह बताया जा रहा है कि प्लांट मे कुछ लीकेज की समस्या थी l

हादसे में कुल 11 लोग घायल 

इस हादसे के चलते कुल 11 लोग घायल बताये जा रहे है l फिलहाल किसी के जान माल की हानि नहीं हुई है l हादसे स्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम अभी भी मौजूद है l