भारत ने एशियन चैंपियंस हॉकी ट्रॉफी पर चीन को हरा कब्जा जमाया

भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया है.

भारत ने फ़ाइनल मुकाबले में चीन को 1-0 से मात दी. भारत के लिए इकलौता गोल जुगराज सिंह ने किया जो आख़िरी क्वार्टर में उन्होंने दागा.

इससे पहले भारत ने सेमीफ़ाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया था.

ये टूर्नामेंट चीन के मोक़ी हॉकी ट्रेनिंग बेस में खेला जा रहा था.

इसी टूर्नामेंट में बीते शनिवार को भारत ने पाकिस्तान को भी 2-1 से हराया था.