कोरोना के लम्बे लॉकडाउन के बाद सरकार विभिन्न सेवाओं को फिर से पटरी पर लाने की जद्दोजहत में लगी है। उसी कइ तहत बड़ी खबर उड्डयन मंत्रालय की तरफ से आई है। गौरतलब है की देश में 25 मई से फिर से आतंरिक उड़ान सेवाए प्रारम्भ होने जा रही हैं। और खबर के अनुसार सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सभी उड़ान कमपनीज़ को पहले से निर्धारित टिकट रेट्स की विंडो का पालन करना पड़ेगा। जिससे वे यात्रियों से मनमाना किराया वसूल नहीं
Aviation Ministry caps air fares, says airlines should adhere to lower, upper limits of fares prescribed pic.twitter.com/5leUvffAjl
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) May 21, 2020
कर पाएंगी।