बॉलीवुड : ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन…काजोल ,रानी मुखर्जी के थे चाचा

OO होली के खास दिन पर बॉलीवुड से एक बुरी खबर आई हैं। बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। देब मुखर्जी ने 14 मार्च को 83 साल की उम्र में अंतिम सांसें ली। देव मुखर्जी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है।वे काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा तथा निर्माता निर्देशक आशुतोष गोवारिकर के ससुर थे।

TTN Desk

मुंबई। देब मुखर्जी पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन आज यानी शुक्रवार की सुबह देब मुखर्जी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। देब मुखर्जी से निधन से परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। उनके निधन की खबर से हर कोई सदमे में हैं। देब का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे मुंबई के जुहू स्थित विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया गया। जिसमें बॉलीवुड की अनेक हस्तियों ने भाग लिया।

O काजोल के बेहद करीबी थे देब

क्या आप जानते हैं कि देब मुखर्जी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और तनीषा मुखर्जी के चाचा थे। दरअसल, देब मुखर्जी एक्टर जॉय मुखर्जी और फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी के छोटे भाई थे, जिनकी शादी काजोल की मां और एक्ट्रेस तनुजा से हुई थी। देब को हर साल दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल के बेहद करीब देखा जाता था। देब के बेटे अयान मुखर्जी इंडस्ट्री के फेमस निर्देशक हैं, उन्होंने ब्रह्मास्त्र, वेकअप सिड, ये जवानी है दीवानी जैसी शानदार फिल्मों बनाई हैं।

O देब का फिल्मी करियर

आपको बता दें कि देब मुखर्जी ने कई फिल्मों में काम किया है। वो 60 और 70 के दशक के फेमस एक्टर थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में तुलसी तेरे आंगन की, आंसू बने अंगारे, हैवान जैसी फिल्मों में काम किया था और अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता।एक्टर ने 60 के दशक में तू ही मेरी जिंदगी और अभिनय जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं के साथ अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि बाद में वह दो आंखें और बातों बातों में जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आए। बाद में अपने करियर में उन्होंने जो जीता वही सिकंदर और किंग अंकल जैसी फिल्मों में भूमिकाएं निभाईं। वह आखिरी बार साल 2009 में विशाल भारद्वाज की कमीने में नजर आए थे।