चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के मुखिया प्रशांत किशोर ने 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है.उन्होंने ये भी दावा किया है कि मुस्लिम वोटों का आधे से ज्यादा समर्थन उनके साथ है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी जन सुराज 2025 में बिहार में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने कहा, “पार्टी की ओर से कम से कम 40 महिला उम्मीदवार खड़ी होंगी.”
उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में 2030 में कम से कम 70-80 महिलाओं को प्रशिक्षित करके उनके पीछे अपनी ताकत, बुद्धि, शक्ति और व्यवस्था लगाकर उन्हें नेत्री बनाने का अभियान शुरू किया गया है.
प्रशांत किशोर ने कहा, “ये कोई महिला प्रकोष्ठ की बैठक नहीं है. यह महिलाओं को सही मायने में नेत्री बनाने का प्रयास है.”
उन्होंने कहा है कि जब तक महिलाओं को आर्थिक आज़ादी नहीं मिलेगी तब तक उनकी भागीदारी समाज में समानता के आधार पर नहीं हो सकती. इसलिए जन सुराज का जो पूरा अभियान है, वह सबसे पहले महिलाओं को विधानसभा में जिताकर पहुंचाएगा.
प्रशांत किशोर ने कहा कि 2025 में जब जन सुराज की सरकार बनेगी तो साल भर के अंदर बिहार से किसी भी बच्चे, बेटे, पति, पिता और किसी के भाई को मजबूरी में 10-12 हज़ार रुपये के रोज़गार के लिए बिहार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा.
उन्होंने कहा है, “हमने इसका पूरा ब्लू प्रिंट जारी किया है और उस पर आज महिलाओं की सहमति ली गई है.”