बिग ब्रेकिंग:छत्तीसगढ़ में गाज गिरने से आठ की मौत,4 स्कूली बच्चे भी मृतकों में शामिल

TTN Desk

छत्‍तीसगढ़ में अब मानसून की विदाई का समय मात्र आठ दिन का बचा हुआ है, लेकिन प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने (गाज गिरने) की घटनाएं तेजी से घट रही हैं। जहां एक दिन पहले जांजगीर-चांपा में बिजली गिरने से एक की मौत और अन्‍य 8 साथी घायल हो गए थे।

वहीं आज 23 सितंबर सोमवार को राजनांदगांव के जोरातराई गांव में आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई। इस काल के गाल में 4 स्कूली बच्‍चे और 4 युवक समा गए। वहीं कुछ लोगों के घायल होने की सूचना भी है।इस हादसे से पूरे गांव में मातम का माहौल है।ये सभी बारिश शुरू होने पर एक खंडहरनुमा मकान में बचने रुके थे।जिला प्रशासन, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और राहत बचाव दल घटना स्थल पहुंच गए है।