बड़ा हादसा : टैंकर पलटा और तेल लेने दौड़े लोग तभी हुआ विस्फोट,100 से अधिक की मौत

TTN International Desk

नाइजीरिया के जिगावा राज्य में एक दर्दनाक हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. ये दुर्घटना माजिया कस्बे में हुई. पुलिस के मुताबिक एक गैसोलीन टैंकर पलट गया जिसके बाद टैंकर में भीषण विस्फोट हो गया. बताया जा रहा है कि टैंकर चालक ने खादीजा विश्वविद्यालय के पास अचानक से वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते टैंकर पलट गया और उसमें विस्फोट हो गया.

तेल लेने दौड़ पड़े लोग और फिर…

इस दौरान दर्जनों लोग पलटे हुए टैंकर से ईंधन लेने के लिए वाहन की तरफ दौड़ पड़े और विस्फोट की चपेट में आ गए. पुलिस प्रवक्ता लावन एडम ने बताया कि इस हादसे में करीब 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप जख्मी भी हो गए. जिन्हें रिंगिम जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

टैंकर पलटने से हुआ विस्फोट

इस घटना से तारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. ये विस्फोट मंगलवार आधी रात को हुआ. प्रवक्ता एडम ने बताया कि लोग लटे हुए टैंकर से ईंधन निकाल रहे थे, जिससे भीषण आग लग गई और लगभग 100 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में जख्मी हुए लोगों को भर्ती कराया.