भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के मामले का अभी तक फैसला नहीं आ सका है. विनेश को पेरिस ओलंपिक्स 2024 के दौरान गोल्ड मेडल के मैच से पहले डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. विनेश इस मामले को लेकर सीएएस से में अपील की थी. लेकिन सीएएस ने अभी तक फैसला नहीं किया है. सीएएस ने विनेश से तीन सवालों के जवाब मांगे हैं. इस तरह फिलहाल गेंद विनेश के पाले में है. विनेश की सिल्वर मेडल की मांग है.
इन सवालों का मांगा जवाब
सीएएस के जज ने विनेश से तीन सवाल पूछा हैं. उन्हें इसका जवाब ईमेल के जरिए देना है. सीएस का विनेश से पहला सवाल यह है कि, ”क्या आपको इस नियम की जानकारी थी कि आपको अगले दिन भी वज़न देना है?” वहीं दूसरा सवाल सिल्वर मेडल से जुड़ा है. विनेश से पूछा गया है कि, ”क्या क्यूबा की रेसलर आपके साथ सिल्वर मेडल शेयर कर लेंगी?” वहीं तीसरा सवाल पूछा गया है कि, ”आपको इस अपील का फैसला सार्वजनिक घोषणा से चाहिए या गोपनीय तरीके से निजी तौर पर बता दिया जाए?”
विनेश फोगाट ने भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन गोल्ड मेडल के मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. इसी वजह से विनेश को डिसक्वालीफाई कर दिया गया. विनेश ने वजन कम करने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. अब मामला सीएएस में है. सीएएस के फैसले का विनेश के साथ-साथ फैंस को भी इंतजार है.