देखें वीडीओ…बीच सड़क बर्थ डे केक काटना महंगा पड़ा मेयर के बेटे को, हुई एफआईआर,कांग्रेस का प्रदर्शन

रायपुर मेयर के बेटे ने तोड़ा कानून, FIR दर्ज:बीच सड़क केक काटा

OO रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे का दोस्तों संग बीच सड़क बर्थडे सेलिब्रेट करने का वीडियो वायरल हो रहा है।अब पुलिस ने मेहुल और उसके दोस्तों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

TTN Desk

मेहुल चौबे का दोस्तों संग बीच सड़क बर्थडे सेलिब्रेट करने का वीडियो वायरल हो रहा है।
रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे ने 27 फरवरी की देर रात कानून तोड़ा। इसी दिन मां मीनल ने मेयर पद की शपथ ली थी। मेहुल चौबे ने चंगोरा भाटा इलाके में सड़क पर दोस्तों के साथ केक काटा। आतिशबाजी कर जन्मदिन मनाया। जबकि सड़क पर ऐसा करना बैन है।

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी और कहा कि आगे अब ऐसा नहीं होगा। वहीं अब उनके बेटे के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है। मामले में मेहुल चौबे समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

O कांग्रेस का प्रदर्शन

इधर कांग्रेस ने भी तंज में CG पुलिस का बर्थडे मनाया और कांग्रेस जिला कार्यालय के बाहर विरोध में पटाखे भी फोड़े। मेयर के बेटे पर देरी से FIR करने और FIR की कॉपी नहीं देने का आरोप लगाया है। चाची हमारी महापौर है के नारे लगाए गए। साथ ही बैनर में लिखा कि, कांग्रेस ने केक काटा तो जेल, महापौर के लड़के को बेल।

O कांग्रेस नेता और साथी हुए थे अरेस्ट

कुछ दिन पहले ही रायपुर में बीच सड़क पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित 10 लोगों को अरेस्ट किया गया था। कांग्रेस नेता विनोद कश्यप उर्फ भक्कू के समर्थकों ने देर रात करीब 20 मिनट तक आतिशबाजी की और फिर हंगामे के बीच केक काटा। इस बीच लोग परेशान होते रहे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

O हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार

बीते 30 जनवरी को रायपुर में रायपुरा चौक पर बीच सड़क पर दो कारें खड़ी थीं। कार के बोनट पर केक रखकर काटा गया, साथ ही हुड़दंग कर आतिशबाजी की गई। इस दौरान जिस नाबालिग लड़के का जन्मदिन था, उसका पिता भी मौजूद था।

उसने अपने बेटे को भी नहीं रोका। इस दौरान बीच सड़क पर कारें खड़ी होने की वजह से मुंबई-कोलकाता नेशनल हाईवे पर जाम लग गया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी।

साथ ही 300 रुपए की चालानी कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की थी। कोर्ट ने कहा कि अगर कोई आम आदमी ऐसा करता तो उसे गुंडा-बदमाश बताकर जेल में डाल देते।

O सड़क जाम कर केक काटा तो इन धाराओं के तहत होगी कार्रवाई

अमिताभ जैन ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति सड़क जाम करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सड़क जाम करने पर एंटी-एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।