दुबई इवेंट में नाम के साथ बच्चन सरनेम नहीं,फिर तेज़ हुई ऐश्वर्या अभिषेक के तलाक़ की अटकलें

फोटो : दुबई इवेंट में ऐश्वर्या,नाम के आगे बच्चन नहीं,बेटी के जन्मदिन की पिक
TTN entertainment desk

ऐश्वर्या राय के दुबई इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके नाम के आगे बच्चन सरनेम नहीं लगा हुआ है। इस वीडियो के सामने आते ही यह अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या सच में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन तलाक लेने वाले हैं।

O क्या प्रोफेशनल वजहों के कारण हटा सरनेम ?

हालांकि ऐश्वर्या राय के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अभी भी उन्होंने बच्चन सरनेम लगाया हुआ है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरनेम हटाने की वजह से जो तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है। दुबई के इस इवेंट में प्रोफेशनल वजहों के कारण एक्ट्रेस के पहले नाम का इस्तेमाल किया गया है।

ऐश्वर्या दुबई में ग्लोबल वुमेन फोरम कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं। यहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दे पर बात की। वहीं, उन्होंने तलाक की खबरों पर चुप्पी बनाए रखी। इस दौरान एक्ट्रेस के लुक की भी तारीफ हुई।

O तलाक की खबरों के बीच अमिताभ ने किया था पोस्ट

ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, ‘मैं परिवार के बारे में बोलने से बचता हूं, लेकिन कुछ लोग इन मुद्दों को अपने फायदे के लिए उड़ाते हैं।’ अमिताभ ने पोस्ट में बेटे-बहू का जिक्र तो नहीं किया था, लेकिन उनकी पोस्ट को तलाक के मुद्दे से जोड़ा जा रहा था।

O बेटी के जन्मदिन की फोटो में मां और नानी ही दिखी,कोई बच्चन नहीं

दरअसल, ऐश्वर्या ने इस पोस्ट के एक दिन पहले देर रात बेटी आराध्या के 13वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं। आराध्या का जन्मदिन 16 नवंबर को था। इसके सेलिब्रेशन में बच्चन परिवार से कोई भी शामिल नहीं हुआ। फोटो सामने आईं तो ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरों ने फिर तूल पकड़ लिया। इसके कुछ घंटे बाद ही अमिताभ का ब्लॉग सामने आया था।

0 अनंत अंबानी की शादी में दिखे नज़ारे के बाद तलाक की चर्चा तेज

जुलाई में अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ अनंत-राधिका की शादी का हिस्सा बने थे। रेड कार्पेट पर अभिषेक का पूरा परिवार मौजूद था, हालांकि उस समय ऐश्वर्या और बेटी आराध्या उनके साथ नहीं थीं। अभिषेक के पहुंचने के कुछ समय बाद ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर बेटी के साथ पहुंचीं और पैपराजी को पोज दिए। अलग-अलग एंट्री लेने के साथ-साथ वो पूरी शादी में साथ नहीं दिखे। इसके बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ वैकेशन पर गई थीं, तब भी उनके साथ अभिषेक मौजूद नहीं थे।