सचिन पायलट बोले- राजनीति में द्वेष या व्यक्तिगत शत्रुता का कोई स्थान नहीं
जयपुर (एजेंसी)। सचिन पायलट की कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि राजस्थान में जारी सियासी संकट का अंत निकट है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सचिन पायलट की बातें सुन ली गई हैं और वह पूरी तरह से मान गए हैं।। इस बीच सचिन पायलट ने कहा है कि राजनीति में द्वेष या व्यक्तिगत शत्रुता का कोई स्थान नहीं है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सचिन पायलट ने कहा कि मेरे और कुछ विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों के बाद कांग्रेस द्वारा तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है। हमने जो मुद्दे उठाए, वे महत्व के थे। राजनीति में द्वेष या व्यक्तिगत शत्रुता का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने आगे कहा ‘हमारी बैठक में प्रियंका जी और राहुल जी ने हमारी शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि उन्हें हल करने के लिए एक रोड मैप तैयार किया जाएगा।अशोक गहलोत ने आपको निकम्मा और नकारा कहा, इस सवाल के जवाब में सचिन पायलट ने कहा कि मैंने अपने परिवार से अपने जीवन में संस्कार हासिल की है। मैं कितना भी किसी का विरोध करूं चाहे वो अपने दल का हो या कट्टर दुश्मन हो, तब भी मैंने कभी इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। अशोक गहलोत जी उम्र में मुझसे काफी बड़े हैं, मैंने व्यक्तिगत रूप से उनका सम्मान किया है। लेकिन काम करने के तरीके में कहीं कुछ दिखता है तो मेरा अधिकार है कि मैं अपना विरोध जाहिर करूं। इससे पहले सचिन पायलट ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद सोमवार को कहा था कि पद को लेकर उनकी कोई लालसा नहीं है और उम्मीद है कि समस्या का जल्द समाधान हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके और उनके समर्थक विधायकों द्वारा जो मुद्दे उठाए गए थे, वे सैद्धांतिक थे और इनके बारे में कांग्रेस आलाकमान को अवगत करा दिया गया है।