जीवन आशा हॉस्पिटल, जमनीपाली में ओपीडी निःशुल्क : एक से सात जुलाई तक

 

 

कोरबा। एनकेएच जीवन आशा जमनीपाली में डॉक्टर डे गुरुवार एक जुलाई से सात जुलाई तक निःशुल्क ओपीडी की सुविधा प्रदान की जाएगी। मरीजो को बेहतर सुविधाएं देने के लिए तत्पर एनकेएच ग्रुप ने निर्णय लिया है कि अस्पताल के ओपीडी की सुविधाएं पूरी तरह से निःशुल्क रहेगी। यह सेवा सात जुलाई तक निरंतर जारी रहेगी। इसके तहत मरीजो को परामर्श व ओपीडी में उपचार के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा। अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन, शिशु रोग, फिजियोथैरेपिस्ट की सेवाएं निरंतर जारी है। इससे पहले भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से समय-समय पर निःशुल्क शिविरों का आयोजन कर प्रबंधन द्वारा जिले के मरीजों को राहत दी जाती रहती है। अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. परवेज शमीम ने इस अवधि में मरीजों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है। जमनीपाली, एनटीपीसी सहित आस पास के क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के जरिए एनकेएच जीवन आशा ने विगत एक वर्षो में आम जनमानस के भीतर एक विश्वास पैदा करने का कार्य किया है। गंभीर से गंभीर बीमारी होने पर भी उनको एक छत के नीचे उपचार संबंधित तमाम सुविधाएं उपलब्ध हो रही है।

————————-