फाइल फोटो: अजय जडेजा , शत्रुशल्यसिंह
TTN Desk
गुजरात के जामनगर के शाही परिवार ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. जडेजा, जाम साहब शत्रुशल्यसिंह जी के करीबी रहे हैं, और शत्रुशल्यसिंह जी ने अपने पत्र में कहा है कि उन्होंने अजय को अपना वारिस चुना है. इस फैसले से जडेजा अब जामनगर के अगले जाम साहब बनेंगे. वर्तमान जाम साहब निःसंतानऔर उन्होंने जडेजा को उत्तराधिकारी बनाकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.
सिंहजी के पिता दिग्विजय सिंह थे,जिन्होंने जाम साहब का पद 33 साल तक संभाला। उनके चाचा रणजीत सिंहजी ने उनको गोद लिया और अपना वारिस बनाया। जाम साहब रणजीत सिंह के नाम पर ही भारतीय क्रिकेट की डोमेस्टिक टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेली जाती है।
पूर्वजों के नाम पर रणजी और दलीप ट्रॉफी
जाम साहब रणजीत सिंह के नाम पर ही भारतीय क्रिकेट की डोमेस्टिक टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेली जाती है। रणजीत सिंह के भाई जुवान सिंह के बेटे दलीप सिंह के नाम पर दलीप ट्रॉफी खेली जाती है।
जाम साहब का इतिहास
जाम साहब नवानगर के शासक राजकुमार की उपाधि है, जो अब गुजरात में जामनगर है। जाम साहब राजपूतों के जाम जाडेजा वंश से थे। जाम रावलजी 1540 में नवानगर के पहले जाम साहब थे। उन्होंने कच्छ से प्रवास किया और हलार क्षेत्र में नवानगर की स्थापना की। इसमें 999 गांव शामिल हैं।
अभिनय में भी आजमाया हाथ
सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, जडेजा ने बड़े पर्दे पर भी हाथ आजमाया है. जब 2000 में जडेजा को फिक्सिंग के आरोप में भारत के लिए क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया गया था तब उन्होंने एक्टिंग का रुख किया. बाद में भले ही जडेजा निर्दोष साबित हो गए, लेकिन उन्होंने खेल, पल-पल दिल के साथ और काई पो चे जैसी फिल्मों में अभिनय किया. जडेजा ने डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था.
जया जेटली की बेटी से की शादी
अजय जडेजा की शादी जया जेटली की बेटी अदिति जेटली से हुई है. उनके दो बच्चे हैं, और जडेजा अपनी निजी जिंदगी को मीडिया से दूर रखते हैं. जडेजा का पारिवारिक जीवन बेहद प्राइवेट रहता है, और वह अपने परिवार के साथ एक साधारण और शांत जीवन जीते हैं.
250 करोड़ की संपत्ति के मालिक
अजय जडेजा का नाम भारत के सबसे अमीर खिलाड़ियों में आता है. शाही परिवार से ताल्लुक रखने के साथ-साथ, उन्होंने अपने क्रिकेट करियर और अन्य क्षेत्रों में भी अच्छी खासी संपत्ति अर्जित की है. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति लगभग 250 करोड़ रुपये आंकी जाती है, जिसमें उनकी पारिवारिक संपत्ति भी शामिल है.