जानिए क्या क्या हुआ अब तक :बरसते पानी में निकला बाबा सिद्दीकी का जनाजा,राजकीय सम्मान के साथ आखरी विदाई

TTN Desk

मुंबई में बारिश के बीच बाबा सिद्दीकी का जनाजा बड़ा कब्रिस्तान पहुंचा। बड़ा कब्रिस्तान के बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा की गई थी। कब्रिस्तान में परिवार के लोगों, बेहद करीबियों और विशिष्ट जनों को ही एंट्री दी गई।राजकीय सम्मान के साथ पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को आखरी विदाई दी गई।घर से जनाजा निकलते समय मुंबई पुलिस ने सलामी दी।

सलमान दाऊद की जो मदद करेगा उसको नहीं छोड़ेंगे…

सिद्दीकी के मर्डर के 28 घंटे बाद रविवार को लॉरेंस गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली। इस पोस्ट की जांच भी पुलिस कर रही है। इसमें लिखा है, “सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं।” इस पोस्ट में लॉरेंस और अनमोल को हैशटैग किया गया है।

अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार

इस केस में अब तक 3 आरोपियों, हरियाणा के गुरमेल और यूपी के धर्मराज और पुणे से प्रवीण सोनकर को गिरफ्तार किया गया है। तीन आरोपियों यूपी के शिव, पंजाब के जीशान अख्तर और शुभम सोनकर की तलाश जारी है। शुभन और प्रवीण भाई हैं। शुभम ने ही फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

एक आरोपी ने खुद को नाबालिग बताया

मुंबई कोर्ट ने रविवार को आरोपी गुरमेल को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा। दूसरे आरोपी धर्मराज ने खुद को नाबालिग बताया है, जिसकी जांच की जा रही है।

शनिवार को गोली मार की गई हत्या

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार की रात को तीन आरोपियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. गोली लगने के बाद सिद्दीकी को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उनकी मौत हो गई. बाबा सिद्दीकी की हत्या से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है. बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद रविवार सुबह उनके शव का पोस्टमार्टम मुंबई नगर निगम के कुपर अस्पताल में हुआ.

शव घर लाया गया,पहुंची हस्तियां

पोस्टमॉर्टम के बाद उनके शव को मुंबई स्थित उनके आवास पर ले जाया गया. इसके बाद राज्य के कई मशहूर नेता, बॉलीवुड अभिनेता बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे और उनके अंतिम दर्शन किये.

पढ़ी गई नमाज ए जनाजा

इसके बाद रात करीब 8 बजे बाबा सिद्दीकी का शव घर से बाहर लाया गया. इस मौके पर नमाज ए जनाजा पढ़ी गई. नमाज और जनाजा के बाद बाबा सिद्दीकी की अंतिम यात्रा शुरू हुई. इस मौके पर मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी को सलामी दी.इसके बाद जनाजा बड़े कब्रिस्तान पहुंचा जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया।