छत्तीसगढ़ : स्कूल खोलने की तारीखों को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, पढ़ें पूरी खबर :

रायपुर। पहले निर्धारित 1 जुलाई की स्कूल खुलने की तारीख पर आज शिक्षा मंत्री ने एक मीडिया समूह से बात कर के महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।  शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह ने कहा की निर्धारित तारीख 1 जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे। पिछले कुछ दिनों से राज्य में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखने हुए बहुत से अभिवावकों ने विभिन्न सोशल साइट्स के जरिए अपनी चिंता व्यक्त की थी।

गौरतलब है की राज्य में अधिकतर सरकारी स्कूलों को बाहर से आने वाले श्रमिको के लिए Qurantine सेन्टर में तब्दील कर के रखा गया है। और 30 जून तक राज्य में पूर्ण लॉकडाउन है। ऐसे में 1 जुलाई से स्कूल खोलना प्रशासन के लिए बहुत मुश्किल होता।