छत्तीसगढ़ : वर्तमान कोरोना मरीजों की संख्या के अनुसार सभी शहरी क्षेत्रों और विकास खंडों के वर्गीकरण की नई लिस्ट जारी, देखिए आपका एरिया है कौन से जोन में

रायपुर। राज्य सरकार ने सभी विकास खंडों तथा शहरी क्षेत्रों को एक्टिव मरीजों की संख्या और प्रकरणों के दुगने होने की दर के आधार पर रेड ऑरेंज और ग्रीन जोन में वर्गीकृत किया है। लगातार बदलते आंकड़ों के बीच प्रति सोमवार को उस समय की वर्तमान स्थिति को देखकर फिर से जोऩ निर्धारित किए जाएंगे। देखिए आज जारी लिस्ट के अनुसार आप का एरिया कौन से जोन में है :