OO छत्तीसगढ़ के खरोरा डकैती मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में वारदात के मास्टर माइंड रिटायर्ड हवलदार और एसपी ऑफिस में तैनात आरक्षक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से पिस्तौल, तलवार, छुरी, हंसिया, मोबाइल, नगदी समेत जेवर बरामद किया है। बताया जा रहा है कि, अभी तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
TTN Desk
रायपुर के निकट खरोरा नगर पंचायत के ग्राम केवड़ाडीह में कुछ बदमाश एक किसान राधे लाल भारद्वाज के घर से 6 लाख नगदी समेत लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए थे। हथियारों से लौस 7 नकाबपोश बदमाशों ने किसान को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। उनके पास पिस्टल, तलवार और फरसा था। घटना शुक्रवार (28 मार्च) की रात 2 बजे की है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
O 40 करोड़ और 16 किलो सोना गड़ा है इस अंधविश्वास के कारण डकैती की
इस डकैती की जड़ें गहरे अंधविश्वास में पाई गईं. आरोपियों को इसअफवाह पर अंधा भरोसा था कि राधेलाल भारद्वाज के घर में 40 करोड़ रुपये नकद और 16 किलो सोना छिपा हुआ है. मुख्य साजिशकर्ता देवराज डहरिया ने इस अफवाह के आधार पर डकैती की योजना बनाई. उसने अपने साथियों को बताया कि तांत्रिक क्रियाओं (झरण/चापन) के माध्यम से वे सोना-नकदी प्राप्त कर सकते हैं. इसी लालच में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया.
O ये है गिरफ्तार आरोपी
देवराज डहरिया (30 वर्ष)
ईश्वर रामटेके (66 वर्ष)
सप्तऋषि राज (52 वर्ष)
अलख निरंजन रजक (47 वर्ष)
जितेंद्र पाठक (33 वर्ष)
तिलक वर्मा (58 वर्ष)
किशन वर्मा (34 वर्ष)
रूपेश साहू (36 वर्ष)
पिंकू राजपूत (20 वर्ष)
सूरज सेन (25 वर्ष)
छत्रपाल उर्फ राजू (27 वर्ष)
गज्जू चंद्रवंशी (25 वर्ष)
प्रकाश मिश्रा (31 वर्ष)
साहिल खान (27 वर्ष)
सोना बारमते उर्फ सोनू (35 वर्ष)
O आरोपियों से ये हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, 15 मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल किए गए वाहन जब्त किए हैं. कुल बरामदगी की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है. फरार तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
O दस हजार का मिला इनाम
पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई और पूरे मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम को 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया.