OO भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने ग्रुप चरण के मैचों को दुबई में खेलेगा और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अगर नॉकआउट चरण में पहुंची तो इसका सेमीफाइनल और फाइनल भी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक विश्वसनीय सूत्र ने पुष्टि की कि शनिवार रात पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और उनके यूएई समकक्ष शेख नाहयान अल मुबारक के बीच एक बैठक के बाद दुबई को तटस्थ स्थल के रूप में चुना गया. शेख नाहयान मौजूदा समय में सिंध के घोटकी क्षेत्र में छुट्टियां मना रहे हैं. नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. उन्होंने शेख नाहयान के साथ मुलाकात कर पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के प्रशासनिक मामलों को अंतिम रूप दिया.
TTN Desk
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान भले ना हुआ हो. लेकिन, ड्राफ्ट शेड्यूल के तहत उसके आगाज और अंत की तारीखें पहले ही सामने आ चुकी हैं. खबर है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी 2025 से होगा. वहीं उसका अंतिम मुकाबला यानी कि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. अब कुल मिलाकर इन 19 दिनों के बीच 8 टीमों की टक्कर देखने को मिलेगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. हरके ग्रुप में 4 टीमें हैं. भारत और पाकिस्तान को टूर्नामेंट के एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिसका मतलब ये है कि उनके बीच ग्रुप स्टेज के अलावा नॉकआउट स्टेज पर भी टक्कर देखने को मिल सकती है.
O यहां होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर
अब सवाल ये है कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की पहली टक्कर कब है? बड़ा सवाल ये है कि दो चिर-प्रतिद्वन्दियों का ये घमासान किस शहर में, किस ग्राउंड पर होगा? चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान भले ही पाकिस्तान है लेकिन उसमें भारत के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर दुबई के नाम पर मुहर लग चुकी है. मतलब ये कि भारत और पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर आमने -सामने होंगे. ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक ये मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाना है.
O दो ग्रुप में है 8 टीमें
ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान है.