OO मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के छठे ही दिन टूर्नामेंट से बाहर हो गया। सोमवार को ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। इस जीत से कीवी टीम, भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई। वहीं बांग्लादेश का सफर भी ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया।
TTN Desk
रावलपिंडी में सोमवार को हुए मैच में न्यूजीलैंड ने बॉलिंग चुनी। बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। रचिन रवींद्र ने सेंचुरी लगाई, वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 4 विकेट लिए।
O कैसे बाहर हुआ पाकिस्तान ?
ग्रुप-ए में 4 टीमें हैं। भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश। एक टीम ग्रुप स्टेज में 3 मैच खेलेगी। भारत और न्यूजीलैंड ने 2-2 मैच जीतकर 4-4 पॉइंट्स हासिल कर लिए। दोनों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। अब दोनों टीमें आपस में आखिरी मैच खेलेंगी, इसे जीतने वाली टीम ग्रुप-ए में टॉप करेगी।
पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 2-2 मैच गंवा दिए। दोनों के पास एक भी पॉइंट नहीं है। दोनों अब 27 फरवरी को आपस में इकलौता मैच खेलेंगे। इसे जीतने वाली टीम के पास 2 ही पॉइंट होंगे, जो भारत और न्यूजीलैंड से कम ही रहेंगे।
एक ग्रुप से 2 ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने अंतिम-4 में जगह बना ली है। ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान में सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस है।