चीनी सेना के साथ झड़प में छत्तीसगढ़ का भी एक जवान शहीद :

रायपुर। 15 जून को हुई चीनी सेना से झड़प में छत्तीसगढ़ का भी एक जवान शहीद हो गया। शहीद का नाम गणेश कुंजाम है। वे कांकेर जिले के ग्राम कुरूटोला के रहने वाले थे। शहीद गणेश सन 2011 में सेना में शामिल हुए थे। चीनी बॉर्डर पे उनकी पोस्टिंग 1 महीने पहले ही हुई थी।

बता दें कि पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी(पीएलए) और भारतीय सेना के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि शहीदों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि कई जवान बुरी तरह घायल हैं।