खेल : पेसर भुवनेश्वर कुमार ने टेस्ट क्रिकेट कभी ना खेलने की खबरों का किया खंडन, कही ये बात :

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने खेल पत्रिकाओं में छपी उन खबरों का खंडन किया है जिसमे कहा गया था की उनका चयन आने वाले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इसलिए नही हुआ है क्योंकि उन्होंने सेलेक्टर्स से यह बात कही थी की वे अब सिर्फ t20 क्रिकेट में फोकस करना चाहते हैं और उनका टेस्ट खेलने का कोई मन नही है।

इस खबर के आने के बाद आज कुमार ने ट्वीट कर के लिखा की मैंने हमेशा अपने आप को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलने के हिसाब से ही तैयार किया है और चयन ना होने पर भी आगे ऐसा ही करता रहूंगा। पत्रिकाओं को ऐसी उड़ती हुई खबरों से बचना चाहिए।

भुवनेश्वर कुमार ने चोट के बाद आईपीएल 2021 में हैदराबाद की तरफ खेलते हुए क्रिकेट में वापसी की थ टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद के 5 टेस्ट के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान किया गया तो 20 सदस्यीय टीम में उनका नाम नही था।

ट्वीट :