खदान में अचानक आया जल सैलाब,लैंड स्लाइड भी, वाहन दबे एक अधिकारी लापता

कोरबा। यहां शनिवार की सुबह से रुक रुक कर तेज बारिश हो रही है।दोपहर के बाद लगातार तीन घंटे तक तेज बारिश हुई।जिसके कारण आज दोपहर करीब चार बजे एसईसीएल की कुसमुंडा कोयला खदान के एक हिस्से में एकाएक पानी का सैलाब आया। इससे कोयला खदान के एक हिस्से में लैंड स्लाइड हुआ और एकाएक जल सैलाब सा आ गया। निरीक्षण के लिए गए खदान के दो अधिकारी पानी के बहाव में आ गए ।एक अधिकारी को तो बचा लिया गया लेकिन जितेंद्र नगरकर नामक दूसरा अधिकारी पानी में बह गया है। एस ई सी एल का बचाव दल जुटा हुआ है वहीं एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है। इस घटना से एस ई सी एल में हड़कंप मच गया है।

 यह हादसा खदान के ओल्ड केट फेस में भारी पानी आने की वजह से मिट्टी बहने से हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार आज शाम तकरीबन 4 से 4:30 बजे गोदावरी फेस अंतर्गत ओल्ड केट फेस में बने लोहे की गुमटी में एक अधिकारी सहित 4 कर्मचारी बारिश से बचने रुके हुए थे, काफी देर तक बारिश नही रुक रही थी, ऐसे में बीच बीच में थोड़ी बारिश कम होने पर दो दो लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ कर गुमटी से बाहर निकले और आगे बढ़ने लगे। इसी दौरान अचानक से पानी के साथ बड़ी मात्रा में मिट्टी बहकर नीचे आ गई जिसमें एक अधिकारी सहित कर्मचारी बह गए। कर्मचारी जैसे तैसे बाहर निकल आया परंतु अधिकारी लापता हो गया। लापता अधिकारी का नाम जितेंद्र नागरकर बताया जा रहा है जो कि सीनियर अंडर मेनेजर के पद पर पदस्थ है। खबर लिखे जाने तक लापता अधिकारी की कोई जानकारी नही मिल पाई है।