पूरी दुनिया इस समय कोरोना संक्रमण से जूझ रही है और सभी की उम्मीदें इस बात पर ही टिकी है कि जल्द से जल्द इस बीमारी की वैक्सीन बने और जनजीवन सामान्य होना शुरू हो।
किसी भी वेक्सिन को आम जनता तक पहुंचने से पहले 3 चरणों से होकर गुजरना पड़ता है इस दौरान इसके इस्तेमाल करने के डोज, वायरस पर इसके असर और शरीर पर होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में जांच की जाती है। इस समय 3 कंपनियां वैक्सीन बनाने के तीसरे और अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं।
उन्हीं में से एक है ‘AstraZeneca’। जिसे ‘University of Oxford’ और भारतीय कंपनी ‘Serum institute Of India’ की मदद से तैयार किया जा रहा है।
‘Serum institute of India’ के सीईओ आदर पूनावाला ने हाल ही में एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में वैक्सीन से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए।
1. कब तक तैयार हो जाएगी कोरोना वैक्सीन ?
जवाब : अगर सब कुछ सही रहा और सारे परिणाम हमारे अनुरूप रहे तो नवंबर तक वैक्सीन तैयार हो जाएगी।
2. कितनी कीमत होगी एक वैक्सीन की?
जवाब : 1000/- प्रति डोज। लेकिन ये कीमत समय के साथ कम भी हो सकती है जब इसका उत्पादन अधिक मात्रा में होने लगेगा। सम्भवतः भारत सरकार ये वैक्सीन कंपनी से लेकर आम जनता में वितरित करेगी, तो लोगो की जेब पर इसका असर ज्यादा नहीं पड़ेगा।
3. वैक्सीन के कितने डोज पर्याप्त होंगे कोरोना से बचने के लिए?
जवाब : फिलहाल तो इसका सटीक जवाब नहीं दिया जा सकता लेकिन हो सकता है कि निमोनिया और बाकी बीमारियों की वैक्सीन की ही तरह 2 डोज से शरीर स्वस्थ रहेगा।
4. नवंबर तक कितनी वैक्सीन उपलब्ध होंगी?
जवाब : कंपनी ने परिणाम आने के पहले ही वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है ताकि जब सारे परिणाम आ जाए तो जल्द से जल्द उन्हें सभी लोगो तक पहुंचाया जा सके। अनुमान के अनुसार दिसंबर तक वैक्सीन के 20 करोड़ डोज तैयार होंगे जिनमे आधे भारत के लिए और आधे दूसरे देशों में दिए जाएंगे। और अनुमानतः पूरी दुनिया के वैक्सिनेसीशन में 2 साल तक का वक़्त लगेगा।
5. क्या नाम होगा वैक्सीन का?
जवाब : COVISHIELD.
6. अगर ये वैक्सीन सफल नहीं होगा तो क्या होगा?
जवाब: इस समय और भी कंपनिया इस वैक्सीन को विकसित करने में लगी हैं। जनवरी 2021 तक corona की एक वैक्सीन जरूर विकसित हो जाएगी।