कोरबा ।महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव_ के अवसर पर जैन समाज ने मंगलवार की सुबह एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया । यह प्रभात फेरी आज 8 अप्रैल को सुबह 7 बजे श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मंदिर_ टी पी नगर से प्रारंभ हुई तथा मधुबन,टी पी नगर पहुंच कर संगत में पूर्ण हुई।जैन समुदाय के सभी सदस्य इस फेरी में शामिल हुए तथा भजन मंत्र का निरंतर जाप गायन करते हुए धर्म लाभ प्राप्त किया। यह प्रभात फेरी एकता और सौहार्द का प्रतीक है, और समुदाय के परस्पर मजबूती से जुड़ने का अवसर प्रदान करती है।
कोरबा…देखें वीडीओ : महावीर जयंती पर निकली प्रभात फेरी
कोरबा ।महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव_ के अवसर पर जैन समाज ने मंगलवार की सुबह एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया । यह प्रभात फेरी आज 8 अप्रैल को सुबह 7 बजे श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मंदिर_ टी पी नगर से प्रारंभ हुई तथा मधुबन,टी पी नगर पहुंच कर संगत में पूर्ण हुई।जैन समुदाय के सभी सदस्य इस फेरी में शामिल हुए तथा भजन मंत्र का निरंतर जाप गायन करते हुए धर्म लाभ प्राप्त किया। यह प्रभात फेरी एकता और सौहार्द का प्रतीक है, और समुदाय के परस्पर मजबूती से जुड़ने का अवसर प्रदान करती है।