कोरबा कोरोना ब्रेकिंग : जिले में मिले 40 न‌ए कोरोना मरीज :

कोरबा। जिले में आज एक साथ 40 नए कोरोनावायरस मरीजों की पुष्टि हुई है। जिनमें से 36 मरीज कुदुरमाल, 2 जटगा पाली और 2 मरीज हरि मंगलम (होटल शीला ग्रीन) के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए थे। सभी 40 मरीज प्रवासी श्रमिक है, जो पिछले कुछ दिनों में ट्रेनों से घर वापस आए हैं। सीएमओ कोरबा ने खबर की पुष्टि की।

राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 605 हो गई है।