OO जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले पर एक बड़ा खुलासा हुआ है। हमले में शामिल चार आतंकियों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
OO हमले में दो स्थानीय आतंकी और दो पाकिस्तानी आतंकियों की भूमिका की जानकारी मिली है। संदिग्ध आतंकियों के स्केच भी जारी किए गए हैं।इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि इस हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है।
TTN Desk
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले के तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं. इन संदिग्धों की पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के नाम से हुई है. पुलिस ने बताया कि ये स्केच घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत के आधार पर तैयार किए गए हैं.
इन स्केच को इलाके में बड़े पैमाने पर प्रचारित किया जा रहा है ताकि संदिग्धों की पहचान में लोगों की मदद मिल सके. जांच एजेंसियां अब इन संदिग्धों के ठिकानों और संपर्कों को खंगालने में जुटी हैं.
O संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर वायरल, आधिकारिक पुष्टि नहीं
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि यह पहलगाम में हमला करने वाले 4 आतंकवादियों की तस्वीर है। हालांकि, अभी सेना या सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से तस्वीर नहीं जारी की गई है सिर्फ संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं।
O इंटेलिजेंस बोली- लश्कर का सैफुल्लाह मास्टरमाइंड
इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि पहलगाम अटैक में दो फॉरेन टेररिस्ट और दो लोकल आतंकी शामिल थे। सूत्रों ने कहा कि पहलगाम हमले का मास्टर माइंड सैफुल्लाह खालिद है। यह पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से ऑपरेट करता है। इसकी लोकेशन रावलकोट बताई गई है। सैफुल्लाह ने एक महीने पहले हमले की चेतावनी भी दी थी। इसका 2019 का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में सैफुल्लाह ने कहा था कि कश्मीर का मसला ठंडा नहीं होने देना है।
O मोदी भारत लौटे,अमित शाह ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शाह बैसरन घाटी पहुंचे। यहां उन्होंने हमले के पीड़ितों से बातचीत की और अधिकारियों से जानकारी ली। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दो दिन दौरा छोड़ बुधवार सुबह भारत लौट आए हैं। वे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक करेंगे।
O जम्मू-कश्मीर के मदरसे में प्रार्थना
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक मदरसे में पहलगाम में मारे गए पर्यटकों के लिए प्रार्थना की गई।
0 खबर में दावा- पीएम की विजिट के दौरान हमले का प्लान था
द प्रिंट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आतंकी 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री की कटरा विजिट के मौके पर हमला करने का प्लान बना रहे थे। यह विजिट कैंसल हो गई थी। भले ही द रेजिस्टेंस फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन इसमें लश्कर के 4 आतंकी शामिल थे, इनमें 2 स्थानीय थे। एक त्राल और दूसरा बिजबेहरा का था। 2 पाकिस्तानी आतंकियों का बैकग्राउंड पश्तून था। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि इस हमले को इस तरह दिखाने का प्लान था कि इसे स्थानीय ग्रुप ने अंजाम दिया है। आतंकी बॉडीकैम और एके-47 से लैस थे।
O पीर पंजाल की पहाड़ी रास्ते का इस्तेमाल किया
खुफिया एजेंसियों की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों ने पीर पंजाल की पहाड़ियों से भारत में दाखिल होने के बाद, राजौरी से चत्रु, फिर वधावन होते हुए पहलगाम तक का सफर तय किया.
यह इलाका रियासी और उधमपुर जिले के पास आता है, जहां गुज्जर और बकरवाल समुदाय की बड़ी आबादी है. इस रास्ते का चुनाव आतंकियों ने शायद इसलिए किया ताकि वे आम लोगों की आड़ में छिपकर सफर कर सकें और किसी को शक न हो.
O अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का जयपुर सिटी पैलेस का दौरा रद्द
भारत दौरे पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जयपुर के सिटी पैलेस जाना था, लेकिन यह दौरा रद्द कर दिया गया है। माना जा रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले की वजह से यह फैसला लिया गया। इससे पहले बुधवार सुबह वेंस और उनके परिवार से आगरा में ताजमहल देखा। करीब 3 घंटे आगरा में बिताने के बाद वे जयपुर लौट आए। फिलहाल वेंस और उनका परिवार रामबाग पैलेस होटल में हैं। वे गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे अमेरिका रवाना होंगे।
O पूरी कश्मीर घाटी में 35 साल बाद दिखा बंद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को पूरी कश्मीर घाटी में 35 वर्षों में पहली बार बंद देखा गया. इस बंद को समाज के हर वर्ग के लोगों और संगठनों का समर्थन मिला है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने 27 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे.