एजेंसी। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इस खेल में ओलंपिक में पदक के 41 साल के लंबे इंतजार को आज खत्म करते हुए कांस्य पदक जीत लिया। टीम ने जर्मनी को तीसरे स्थान के लिए खेले गए इस रोमांचक मैच में 5-4 से शिकस्त दी। इसके पहले 1980 में खेले गए ओलंपिक में भारत को गोल्ड प्राप्त हुआ था।
मैच में भारत की तरफ से सिमरनजीत सिंह ने 2 और हार्दिक सिंह, हरमनप्रीत सिंह और रूपिंदर पाल ने 1 1 गोल किए। इसके पहले बेल्जियम से हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हर झेलनी पड़ी थी।