TTN Desk
मध्यप्रदेश के मैहर जिले में एक युवती को ढाबे में बंधक बनाकर चार युवकों ने गैंगरेप किया है।सोमवार को ही पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली । बताया जा रहा है कि सतना जिले की एक लड़की बीते शनिवार को एक प्रदर्शनी देखने गई थी और उसका अपहरण हो गया था इधर लड़की के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने सतना सिविल लाइन थाना में रविवार की दोपहर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती को चार आरोपियों ने मैहर जिले स्थित एक ढाबे में ले जाकर बंधक बनाया और उसके साथ गैंग रेप किया।
ट्रक वाले को सौंपने जा रहे थे
पीड़ित युवती द्वारा पुलिस को बताया गया कि चार आरोपियों ने ढाबे में बंधक बनाकर बारी बारी से 6 बार दुष्कर्म किया था और फिर किसी ट्रक वाले को सौंपने वाले थे लेकिन लड़की ने टायलेट करने के बहाने दीवार कूदकर भागने में सफल हुई और भागते हुए कुसेडी गांव पहुंची वहां कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा था लोगों की भीड़ देखकर लड़की अर्धनग्न अवस्था में मदद की लोगों से गुहार लगाई तब वहां मौजूद लोगों ने अमदरा पुलिस को सूचना दी जहां अमदरा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता को जानकारी दी पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में सिविल लाइन पुलिस को सूचित किया गुमशुदा लड़की की रिपोर्ट दर्ज थी लिहाजा सिविल लाइन पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाकर अमदरा थाना पहुंचकर लड़की को बरामद किया और सतना लाकर मेडिकल चेकअप कराया मेडिकल रिपोर्ट में बालात्कार करने की पुष्टि हुई।
पुलिस ने धर दबोचा चारों आरोपियों को
इस बड़ी घटना को गंभीरता से लेते हुए सतना पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार की रात को ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की पकड़े गए आरोपीयों में अर्जुन पटेल 21 वर्ष निवासी रुपगंज मैहर ,दिनेश उर्फ़ गुड्डू गुप्ता 23 वर्ष निवासी मानिकपुर यूपी ,रज्जी केवट 30 वर्ष निवासी मानिकपुर यूपी और विक्की केशरवानी 23 वर्ष निवासी मानिकपुर यूपी को गिरफ्तार किया है।