TTN Desk
छत्तीसगढ़ स्थित नारायणपुर/कांकेर जिले के उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में आज सुबह 8 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं और बड़ी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए हैं।
उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर संयुक्त पुलिस पार्टी ने सर्चिंग अभियान चलाया था। इस दौरान डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।
मुठभेड़ की जानकारी की जो आधिकारिक जानकारी दी गई है उसके मुताबिक…
– 5 नक्सलियों के शव बरामद
– बड़ी मात्रा में हथियार जब्त
– 2 जवान घायल, उनकी स्थिति सामान्य
– मुठभेड़ अभी भी जारी
– रुक-रुक कर फायरिंग जारी
– सर्च अभियान जारी है
विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जाएगी। यह मुठभेड़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई है और इसके परिणामस्वरूप नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है।