इसराइल का पलटवार: ईरान के साथ सीरिया पर भी किया बड़ा हमला,सैकड़ों मिसाइल दागी

TTN Desk
इजराइल ने शनिवार को ईरान के साथ ही सीरिया को भी अपना निशाना बनाया और हवाई हमले किए. इजराइल ने अपना बदला पूरे 26 दिन बाद लिया है, जहां इससे पहले एक अक्टूबर को ईरान ने इजराइल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं. इसी के जवाब में इजराइल ने अब ईरान के 10 ठिकानों पर हमला किया. ईरान पर बड़ा हमला होने जा रहा है. इस बात की जानकारी इजराइल के रक्षा मंत्री ने एक दिन पहले ही दे दी थी और साफ कर दिया था कि हमला ऐसा होगा, जिससे दुनिया हमारी तैयारी समझ जाएगी.

अमेरिका सीजफायर की कोशिश में

इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट इजराइल के एक एयरबेस पर पहुंचे थे, यहां से उन्होंने ऐलान किया था कि ईरान समेत पूरी दुनिया समझ जाएगी हमारी तैयारी इतनी लंबी क्यों चली. उधर अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने लेबनान के विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री से बात कर सीजफायर पर सहमति बनानी शुरू कर दी है. अमेरिका की ये कोशिश भी इस बात की ओर इशारा करती है कि ईरान पर हमले का खतरा बढ़ गया है और ईरान इस खतरे को भांप चुका है.

इज़रायल ने रात करीब 2 बजे दक्षिणी और मध्य सीरिया में कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया। यह वही वक्त था जब इजरायल ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहा था। एयर डिफेंस ने कुछ इज़रायली मिसाइलों को मार गिराया। सीरिया की राजधानी दमिश्क के आसपास के ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इजरायल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स की तरफ से मिसाइलें दागी गईं। हालांकि अधिकारी अभी भी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जवाब: व्हाइट हाउस

वहीं ईरान पर इजरायल के इस हमले के बाद व्हाइट हाउस का भी बयान आया है। व्हाइट हाउस का कहना है कि ईरान में सैन्य ठिकानों पर इज़रायली हमले इस महीने की शुरुआत में तेहरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद आत्मरक्षा का एक अभ्यास है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सेवेट का कहना है कि सैन्य ठिकानों पर टारगेटेड हमला आत्मरक्षा का एक अभ्यास है और 1 अक्टूबर को इज़रायल पर किए गए ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जवाब है।

ईरान के सैन्य ठिकानों पर बमबारी

बता दें कि इजरायल ने शुक्रवार की देर रात ईरान के सैन्य ठिकानों समेत राजधानी तेहरान और आसपास के शहरों पर भी बमबारी की। इजरायल की सेना ने इस बमबारी की पुष्टि करते हुए बताया कि यह ईरान की ओर से इजरायल पर महीनों तक लगातार किए गए हमलों का जवाब है। इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा कि ईरान की ओर से लगातार इजरायल पर हमले किए जा रहे हैं। दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह इजरायल के पास भी प्रतिक्रिया देने का अधिकार है और इजरायल की जनता की रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करेंगे।

ईरान की पलटवार की तैयारी शुरू

इसी को देखते हुए ईरान ने भी पलटवार की तैयारी तेज कर दी है. ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई ने अपनी सेना को आदेश दिया है कि वो इजराइल पर हमले के लिए कम से कम 12 प्लान तैयार करें. IRGC को डर है कि इजराइल ईरान के न्यूक्लियर साइट, ऑयल फील्ड, ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई और ईरानी राष्ट्रपति मसूद पाजेश्कियान को टारगेट कर सकता है. अगर ऐसा हुआ तो ईरान ने इजराइल के सभी न्यूक्लियर सेंटर और एयरबेस को जलाने की रणनीति बनाई है.