आग से अमेरिका में हाहाकार : कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से 5 लोगों की मौत, हॉलीवुड स्टार्स के घर जले,2700 इमारतें क्षतिग्रस्त

TTN Desk

कैलिफोर्निया के जंगल की आग इतिहास की सबसे महंगी आग साबित हो सकती है. इस आग को बुझाने और इसके बाद का खर्च अरबों डॉलर में जा सकता है, यही कारण है कि ट्रंप ने इसे सबसे महंगी आग बताया है.
इस आग से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं, लगभग 70 हजार लोगों को घर छोड़ना पड़ा है, तो कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. जबकि आने वाले खतरों को दखते हुए 50 हजार लोगों को घर खाली करने के आदेश दिए हैं. लोगों की घर-ग्रस्ति का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. कई लोगों को तो घर से सामान बाहर निकालने का भी समय नहीं मिला. 27

00 से ज्यादा इमारतें इस आग के कारण नष्ट हो चुकी हैं.
पेसिफिक पैलिसेड्स के जंगलों में आग तेजी से फैल रही है. इस आग में कैलिफोर्निया के पसाडिना शहर में आग से एक यहूदी प्रार्थना स्थल जल गया. इसके इस आग से बैंक ऑफ अमेरिका के जलने की भी खबर है. हेलिकॉप्टर से पानी फेंक कर आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस आग से अब तक 16,000 एकड़ से ज्यादा जमीन चपेट में आई है.जिससे अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है. अब तक कैलिफोर्निया के जंगलों में लगभग 20 बार आग लग चुकी है. साल 2020 में ही 5 बार आग लगी थी.