नई दिल्ली (एजेंसी)। शुक्रवार शाम एअर इंडिया के विमान की केरल में लैडिंग के दौरान हुए हादसे की वजह जानने नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर सबूत जुटााए। हादसे में विमान के पायलट व को-पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी।
नागरिक विमानन महानिदेशालय के अफसरों के मुताबिक उन्हें विमान के अंदर से डिजिटल फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर व ब्लैक बॉक्स बरामद हुआ है। डीजीसीए की टीम ने कॉकपिट वॉयस रिकॉड्रर को भी जांच टीम ने बरामद कर लिया है। विमान हादसे की वजह जानने दोनों रिकॉडरों की भी मदद ली जाएगी। बता दें कि शुक्रवार शाम 7 बजकर 40 मिनट पर दुबई से कोझिकोड आ रहे एयर इंडिया के विमान की क्रैश लैंडिंग हुई थी। विमान के रनवे पर पानी की वजह से फिसलने की भी खबरेें आ रही हैं। हालांकि, इस हादसे की पूरी जांच के बाद ही तस्वीर साफ होगी। विमान हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीर सिंह पुरी व विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने घटनास्थल पहुंचे थे।