डोनाल्ड ट्रंप ने जीता राष्ट्रपति चुनाव- फॉक्सन्यूज
- डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने उन्हें जीत की बधाई भी दे दी है. ये ऐलान फॉक्स न्यूज ने किया है.
- मेरिका के राष्ट्रपति चुनाव का मुकाबला अब फाइनल स्टेज की तरफ बढ़ चुका है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप 248 इलेक्टोरल वोट के साथ राष्ट्रपति बनने के लिए जरूरी बहुमत के नंबर के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस 214 वोटों के साथ काफी पीछे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने दो महत्वपूर्व स्विंग स्टेट नॉर्थ कैरोलिना और जॉर्जिया में जीत हासिल कर ली है और पेंसिल्वेनिया में भी आगे चल रहे हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत होती है।
- अमेरिकी लोगों ने बदलाव के लिए दिया जनादेश- एलन मस्कअरब उद्योगपति एलन मस्क ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ मतगणना देख रहे हैं। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा आज रात अमेरिका के लोगों ने बदलाव के लिए स्पष्ट जनादेश दिया। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने सोशल मीडिया और लोगों को असली मीडिया बताया। एलन मस्क ने 2024 के राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था।